नई दिल्ली: Tata Sky ने अपने SD (स्टैंडर्ड-डेफिनेशन) सेट-टॉप बॉक्स बॉक्स की बिक्री बंद कर दी है। अब कंपनी ग्राहकों को कुल चार सेट-टॉप बॉक्स मुहैया करा रही है। इसमें Tata Sky Binge Plus, टाटा स्काई हाई-डेफिनेशन (HD), Tata Sky 4K और Tata Sky Plus HD सेट-टॉप बॉक्स (Set-Top Box) शामिल हैं। हाल ही में कंपनी ने Tata Sky HD सेट-टॉप बॉक्स की कीमत में 100 रुपये की कटौती की गयी थी।, जिसके बाद कंपनी ने HD Box की कीमत को SD Box के बराबर कर दी थी। टाटा स्काई का एचडी सेट टॉप बॉक्स अब सिर्फ 1,399 रुपये में खरीद सकते हैं। इससे पहले इसकी कीमत 1,499 रुपये रखी गयी थी।
बता दें कि पिछले साल ही टाटा स्काई ने Tata Sky Binge Plus लॉन्च किया है जो एक एंड्रॉयड सेट टॉप बॉक्स है। टाटा स्काई बिंज प्लस यूजर्स एंड्रॉयड का सपोर्ट होने के कारण इसके जरिए सैटेलाइट चैनल और OTT ऐप्स जैसे अमेजन प्राइम वीडियो और नेटफ्लिक्स देख सकते हैं। कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट www.tatasky.com से Tata Sky Binge Plus खरीद सकते हैं और इसकी कीमत 5,999 रुपये है। नए ग्राहकों को टाटा स्काई बिंज की सेवा फ्री में मिल रही है जिसकी कीमत 249 रुपये है, हालांकि फ्री सेवा एक महीना के लिए ही है। टाटा स्काई बिंज के तहत ग्राहकों को Hotstar, जी5 का सब्सक्रिप्शन फ्री में मिलेगा। इसके साथ अमेजन प्राइम की मेंबरशिप तीन महीने के लिए फ्री है।
इससे पहले TATA Sky ने अपने कुछ प्लान में बदलाव किया था। साथ ही कुछ पुराने चैनल्स को हटाकर नए चैनल्स को भी जोड़ा था, जिसे यूजर्स उसी कीमत में देख सकते हैं। टाटा स्काई ने ये बदलाव सस्ते और महंगे दोनों प्लान्स में किया है। TATA Sky ने अपने 25 चैनल पैक में बदलाव किए हैं। इसमें रिजनल पैक गुजराती, तमिल स्पोर्ट पैक, तेलूगू पैक, तेलूगू स्पोर्ट पैक, कन्नड़ फैमली स्पोर्ट HD, मलयालम फैमली स्पोर्ट HD, तमिल फैमली किड स्पोर्ट, तमिल प्रीमियम स्पोर्ट इंग्लिश, हिंदी स्टार, हिंदी स्टार HD जैसे प्लान्स शामिल हैं।
Source: Gadgets