नई दिल्ली: कल यानी 11 फरवरी को Samsung Galaxy S20 सीरीज लॉन्च किया जाएगा। माना जा रहा है कि इस इवेंट में कंपनी Samsung Galaxy S20 सीरीज में Galaxy S20, Galaxy S20 Plus और Galaxy S20 Ultra स्मार्टफोन को पेश कर सकती है। इसके अलावा Samsung Galaxy Z Flip को भी लॉन्च किया जा सकता है
Samsung Galaxy S20 Ultra स्पेसिफिकेशन्स
इस स्मार्टफोन में 6.9 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी जाएगी, जिसमें Infinity O डायनैमिक AMOLED स्क्रीन पैनल होगा और आस्पेक्ट रेशियो 20:9 होगा। इसके अलावा इस फोन का डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। स्पीड के लिए सैमसंग का एक्सीनॉस 990 प्रोसेसर या फिर स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट दे सकती है। फोन को दो स्टोरेज वेरिएंट में उतारा जाएगा, जिसमें 128GB व 512GB स्टोरेज वेरिएंट हो सकता है। वहीं फोन में 16GB रैम दिया जा सकता है। Samsung Galaxy S20 Ultra में फोटोग्राफी के लिए रियर में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 10 एक्स जूम सपोर्ट के साथ 48 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस मिलेगा। वहीं सेल्फी के लिए 40 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।
Samsung Galaxy S20 स्पेसिफिकेशन्स
इस फोन में 6.2 इंच का डिस्प्ले मिल सकता है, जो 120GHz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। फोन एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा और फोटोग्राफी के लिए रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जा रहा है। वहीं फ्रंट में 10 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलने की उम्मीद है। बता दें कि हाल ही में एक ट्विटर यूजर ने अपने अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करके इस बात का खुलासा किया है कि Galaxy S20 की कीमत 999 डॉलर, Galaxy S20 Plus की कीमत 1,199 डॉलर और Galaxy S20 Ultra की कीमत 1,399 डॉलर होगा।
Samsung Galaxy Z Flip स्पेसिफिकेशन्स
इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 855 प्लस प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जाएगा। इसमें 8GB रैम के साथ 256GB की इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी। Galaxy Z Flip को बंद करने के बाद नोटिफिकेशन्स के लिए 1.06-इंच सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा। इसके अलावा 6.7-इंच की फोल्डेबल डिस्प्ले दी जाएगी, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 22:9 हो सकता है। फोटोग्राफी के लिए 12 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा दिया जाएगा और फोन को ओपन करने पर सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 10 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद होगा। इसके अलावा फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जाएगा। कनेक्टिविटी के लिए फोन में USB टाइप-सी पोर्ट, 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 9W Qi वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा।
Source: Mobile News