Oppo Reno 3 Pro का 4G वेरिएंट भारत में जल्द किया जाएगा लॉन्च

नई दिल्ली: Oppo Reno 3 Pro के 4G वेरिएंट को जल्द भारत में लॉन्च किया जाएगा। ओप्पो रेनो 3 प्रो के चीनी वेरिएंट में सिर्फ एक सेल्फी कैमरा था, जबकि भारतीय वेरिएंट डुअल होल-पंच सेल्फी कैमरे के साथ आ सकता है। ये चीनी वेरिएंट से थोड़ा अलग है। बता दें कि ओप्पो रेनो 3 प्रो को चीन में 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 3,999 चीनी युआन (करीब 40,900 रुपये) और 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 4,499 चीनी युआन (करीब 46,000 रुपये) में उतारा गया है।

Oppo Reno 3 Pro स्पेसिफिकेशन्स

फोन डुअल-सिम को सपोर्ट करता है और फोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित ColorOS 7 पर चलता है। इसमें 6.5 इंच का फुल-एचडी+ कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन (1080 x 2400 पिक्सल) है। डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दिया गया है। रेनो 3 प्रो में किस प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जाएगा इसका अभी तक खुलासा नहीं किया गया है।

फोन में चार रियर कैमरे हैं। इसमें पहला अपर्चर एफ /1.7 के साथ 48 मेगापिक्सल का Sony IMX586 सेंसर है, दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 13 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम कैमरा है। रिपोर्ट में दावा किया गया था कि ओप्पो रेनो 3 प्रो डुअल ***** पंच सेल्फी कैमरे के साथ आएगा। सेल्फी कैमरे सेटअप में एक सेंसर 44 मेगापिक्सल का होगा। फोन में 4,025 एमएएच की बैटरी है। यह VOOC Flash Charge 4.0 को सपोर्ट करती है। यह इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है।



Source: Mobile News