नई दिल्ली: शाओमी के सबसे पॉपुलर स्मार्टफोन Redmi Note 8 की कीमत में बढ़ोत्तरी की है। Redmi Note 8 के बेस वेरिएंट 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल मेमोरी की कीमत 9,999 रुपये की जगह 10,499 रुपये कर दी गयी है। यानि फोन की कीमत में 500 रुपये की बढ़ोत्तरी की गई है। वहीं 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज मॉडल अभी भी 12,999 रुपये में बेचा जा रहा है। फोन के महंगे होने की वजह “कोरोना वायरस” माना जा रहा है, हालांकि कंपनी ने कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया है, लेकिन नई कीमत के साथ स्मार्टफोन ऑफलाइन स्टोर व कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट Mi.com और ई-कॉमर्स पर लिस्ट किया गया है। फिलहाल ई-कॉमर्स साइट फर हो गया है। हैंडसेट को नेपट्यून ब्लू, मूनलाइट व्हाइट, कॉसमिक पर्पल और स्पेस ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं।
Redmi Note 8 specifications
रेडमी नोट 8 में 6.39 इंच की फुल-एचडी+ डिस्प्ले है और इसका रिजॉल्यूशन (1080×2340 पिक्सल) है, जिसका 90 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो और 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो है। फोन के फ्रंट और बैक पैनल पर गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है। हैंडसेट डुअल सिम को सपोर्ट करता है और आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित मीयूआई 10 पर रन करता है। स्पीड के लिए हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर का इस्तेमाल है। जरूरत पड़ने पर स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है।
Redmi Note 8 Camera
रेडमी नोट 8 स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए चार रियर कैमरा दिया गया है। इसमें पहला 48 मेगापिक्सल, दूसरा 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल शूटर, तीसरा व चौथा 2+2 मेगापिक्सल का सेंसर कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए अपर्चर एफ/ 2.0 के साथ 13 मेगापिक्सल का कैमरा है। फोन के रियर में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। पावर के लिए 4000MAH की बैटरी दी गयी है जो 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 3.5 एमएम ऑडियो जैक, जीपीएस, ए-जीपीएस, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 4.2 और वाई-फाई डायरेक्ट जैसे दमदार फीचर्स दिए गए हैं। फोन का डाइमेंशन 158.3×75.3×8.35 मिलीमीटर है और वजन 188 ग्राम।
Source: Mobile News