Realme Days Sale का कल आखिरी दिन, Realme 5 Pro पर 3,000 रुपये की छूट

नई दिल्ली: Realme Days Sale 2020 का कल यानी 13 फरवरी को आखिरी दिन है। इस सेल में Realme 5 Pro पर 3,000 रुपये की छूट दी जा रही है। रियलमी 5 प्रो का 4 जीबी रैम वेरिएंट सेल में 11,999 रुपये और 6 जीबी रैम वेरिएंट 12,999 रुपये में खरीद सकते हैं। फोन का 8 जीबी रैम वेरिएंट इस सेल में 14,999 रुपये की कीमत में बेचा जा रहा है। इसके अलावा फोन का भुगतान ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड या फिर EMI ट्रांजेक्शन पर 10 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा।

Realme 5 Pro Specifications

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Realme 5 Pro में 6.3 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन (1080×2340 पिक्सल) है। फोन में क्वालकॉम के नए स्नैपड्रैगन 712 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। पावर के लिए 4,035 एमएएच की बैटरी दी गयी है, जो VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग टेक को सपोर्ट करती है। रिटेल बॉक्स में 20 वॉट का चार्जर मिलेगा।

Realme 5 Pro Camera

फोटोग्राफी के लिए रियलमी 5 प्रो में चार रियर कैमरे दिए गए हैं। पहला फेज़ डिटेक्शन ऑटो फोकस और एफ/ 1.8 अपर्चर के साथ 48 मेगापिक्सल, दूसरा एफ/ 2.25 अपर्चर व 119 डिग्री वाइड-एंगल लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल, तीसरा व चौथा कैमरा एक्सट्रीम क्लोज-अप व पोर्टेट शॉट्स के लिए 2+2 मेगापिक्सल का दिया गया है। वहीं फ्रंट में 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए डुअल-बैंड वाई-फाई 802.11एसी, 3.5 मिलीमीटर ऑडियो जैक, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट,सिंगल स्पीकर और ब्लूटूथ 5.0 मिलेगा।



Source: Mobile News