नई दिल्ली: अगर iPhone 11 pro खरीदना चाहते हैं तो ये अच्छा मौका है क्योंकि कंपनी आईफोन 11 प्रो पर 6000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट को डिस्काउंट के बाद ग्राहक फोन को 99,900 रुपये की जगह 93,900 रुपये में खरीद सकते है। साथ ही इस फोन को नो कॉस्ट ईएमआई के तहत भी खरीद सकते हैं।
iPhone 11 Pro स्पेसिफिकेशन
इस फोन में 5.8 इंच का सुपर रेटिना एक्सडीआर ओएलईडी डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1125 x 2436 पिक्सल है। फोन में स्पीड के लिए A13 Bionic chip का इस्तेमाल किया गया है और फोन लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। आईफोन 11 प्रो में 4 जीबी रैम दिया गया है। इस फोन को ग्राहक सिल्वर, मिडनाइट ग्रीन और स्पेस ग्रे कलर ऑप्शन के साथ खरीद सकते हैं।
iPhone 11 Pro कैमरा
फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला 12 मेगापिक्सल का वाइड-लेंस, दूसरा 12 मेगापिक्सल का टेलीफॉटो लेंस और तीसरा 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेस कैमरा दिया गया है और फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 12 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। पावर के लिए 3,065 एमएएच की बैटरी दी गयी है। इसके अलावा iPhone 11 pro में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए हैं।
Source: Mobile News