नई दिल्ली: valentine day पर अगर अपने पार्टनर को गिफ्ट देना चाहते हैं तो आज आपको कुछ ऐसे स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी कीमत 7,000 रुपये तक है। इसमें मोटोरोला, रेडमी और रियलमी के स्मार्टफोन्स शामिल हैं, जिसमें फास्ट चार्जिंग, दमदार प्रोसेसर और बैटरी दी गयी है।
Moto E6s
स्मार्टफोन में 6.1 इंच की IPS LCD HD+ डिस्प्ले होगा, जिसका रिजॉल्यूशन 1560 x 720 पिक्सल है और आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। फोन में MediaTek Helio P22 चिपसेट का इस्तेमाल किया जाएगा। फोन एंड्रॉइड 9 पाई पर रन करेगा। पावर के लिए फोन में 3,000mAh की बैटरी दी जाएगी, जो 5W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन में 4GB रैन और 64GB स्टोरेज मौजूद है। जरूरत पड़ने पर स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ा भी सकते हैं। इसकी कीमत 6,999 रुपये रखी गयी है। फोन के बैक में ड्यूल कैमरा सेटअप है। इसमें पहला 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के कैमरे लगे हैं। फोन के बैक में रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
Realme C3
फोन में 6.5 इंच का वॉटर-ड्रॉप स्टाइल नॉच डिस्प्ले है और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन है। इसमें ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G70 एसओसी प्रोसेसर है और पावर के लिए 5000mAh की बैटरी दी गयी है। फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) और 2 मेगापिक्सल का लेंस मौजूद है। साथ ही यूजर्स को इस फोन के फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। फोन दो रैम वेरिएंट के साथ है, इसमें 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज शामिल है। इन दोनों वेरिएंट की कीमत क्रमश: 6,999 रुपये और 7,999 रुपये रखी गयी है।
Xiaomi Redmi 8A
शाओमी के Redmi 8A स्मार्टफोन में 6.22 इंच का डॉट नॉच डिस्प्ले दिया गया है। स्मार्टफोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है। Redmi 8A स्मार्टफोन में Aura Wave ग्रिप डिजाइन दिया गया है। यह स्मार्टफोन AI फेस अनलॉक के साथ आया है। Redmi 8A में 18W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है। फोन का 3GB रैम वेरिएंट 6,999 रुपये में और 2GB रैम वेरिएंट को 6,499 रुपये में बेचा जा रहा है। इन दोनों वेरिएंट में 32GB की स्टोरेज दी गयी है।
Redmi 8A Dual
फोन में 6.22-इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जो वॉटरड्रॉप नॉच के साथ आता है। फोन में 2Ghz क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर दिया गया है। 2 जीबी और 3 जीबी रैम के साथ फोन में 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इन दोनों की कीमत क्रमश: 6,499 रुपये और 6,999 रुपये रखी गयी है। इस फोन में VoWiFi का फीचर भी दिया गया है। फटॉग्रफी के लिए रेडमी 8ए ड्यूल में दो रियर कैमरा मिलते हैं। इसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का सेंकेंडरी सेंसर मिलता है। फ्रंट में 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा के साथ आता है। इसमें पावर के लिए 5000mAh की बैटरी दी गयी है, जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
Source: Gadgets