नई दिल्ली: दक्षिण कोरिया की टेक दिग्गज सैमसंग अपनी गैलेक्सी एस10 की कीमत में 25,000 रुपये की कटौती की गयी है। Samsung Galaxy S10 के 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 84,900 रुपये की जगह 59,900 रुपये में बेचा जा रहा है। वहीं 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को भारत में अब 54,900 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है, जबकि इसकी लॉन्चिंग कीमत 66,900 रुपये रखी गयी थी। वहीं फोन के अगर ICICI Bank Credit Cards से भुगतान करते हैं तो 5,000 रुपये का सीधा डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा फोन पर एक साल का वारंटी भी दिया जा रहा है।
Samsung Galaxy S10 में 6.1 इंच का क्वाडएचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसमें QHD+ रिजॉल्यूशन के साथ 19:9 का एस्पेक्ट रेश्यो दिया गया है। इसमें 7एनएम ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर दिया गया है। फोन के दोनों ही वेरिएंट के स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 12 मेगापिक्सल, 12 मेगापिक्सल और 16 मेगापिक्सल के कैमरे शामिल हैं। सेल्फी के लिए फोन में 10 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। सिक्योरिटी के लिहाज से फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रींट सेंसर और फेस अनलॉक दिया गया है। फोन में वायरलैस, रिवर्स वायरलैस और फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स के साथ 3,400 एमएएच की बैटरी दी गई है।
{$inline_image}
Source: Gadgets