नई दिल्ली: Samsung Galaxy S20, Samsung Galaxy S20+ और Samsung Galaxy S20 Ultra हैंडसेट की भारत में प्री-बुकिंग शुरू हो गयी है। इन तीनों स्मार्टफोन को ग्राहक सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट से बुक करा सकते हैं। प्री-बुक कराने वाले ग्राहकों को Galaxy S20 6 मार्च 2020 से मिलना शुरू हो जाएगा। भारत में तीनों फोन की कीमत क्रमश: 66,999 रुपये, 73,999 रुपये और 92,999 रुपये से शुरू होगी। अगर ऑफर्स की बात करें तो प्री-बुक पर ग्राहकों को Galaxy Buds+ ट्रू वायरलेस ईयरबड्स 2,999 रुपये में और सैमसंग केयर+ का सब्सक्रिप्शन 1,999 रुपये में खरीदने का मौका मिलेगा। इसके अलावा Airtel, Jio और Vodafone-Idea यूजर्स को सैमसंग की तरफ से डबल डेटा और 1 साल की अनलिमिटेड सर्विस का लाभ मिलेगा।
Samsung Galaxy S20 specifications
सैमसंग गैलेक्सी एस20 में 6.2 इंच का इनफिनिटी ओ डायनमिक एमोलेड 2X डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन क्वाड एचडी (1,440×3,200 पिक्सल) है। स्क्रीन HDR10 सर्टिफाइड है और इसमें 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट है। फोन में 7nm ऑक्टा-कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल है। हालांकि कुछ जगह पर ये फोन एक्सीनॉस 990 प्रोसेसर और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर मॉडल में उपलब्ध कराया जाएगा। फोन फोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित One UI 2.1 पर रन करता है। फोन का डाइमेंशन 151.7×69.1×7.9 मिलीमीटर है और वज़न 163 ग्राम। इसमें 8 जीबी रैम व 12 जीबी रैम दिया गया है और इसके साथ 128 जीबी स्टोरेज मौजूद है, जिसे जरूरत पड़ने पर एसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ा भी सकते हैं।
फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें एफ/1.8 अपर्चर के साथ 12-मेगापिक्सल का वाइड-एंगल सेंसर, दूसरा एफ/ 2.2 अपर्चर व अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस दिया गया है और तीसरा 64-मेगापिक्सल का सेंसर कैमरा दिया गया है जो अपर्चर एफ/ 2.0 और पीडीएएफ व ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइज़ेशन को सपोर्ट करता है। वहीं फ्रंट में एफ/ 2.2 अपर्चर के साथ 10-मेगापिक्सल का सेंसर कैमरा है। स्मार्टफोन में डुअल-बैंड वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5, एनएफसी, स्टीरियो स्पीकर्स और डॉल्बी एटमस साउंड, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस रिकग्निशन दिया गया है और फोन 25 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
Samsung Galaxy S20 Plus specifications
सैमसंग गैलेक्सी एस20+ के फीचर्स ज्यादातर सैमसंग गैलेक्सी एस20 से मिलता जुलता है। Samsung Galaxy S20 Plus में 4,500 एमएएच की बैटरी दी गयी है और 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज मौजूद है। वहीं 5जी वेरिएंट में 12 जीबी रैम के साथ 128 जीबी, 256 जीबी और 512 जीबी स्टोरेज दिया गया है। गैलेक्सी एस20+ में 6.7 इंच का क्वाड-एचडी (1,440×3,200 पिक्सल) डायनमिक एमोलेड 2X डिस्प्ले मिलेगा। इसमें इनफिनिटी ओ होल-पंच है। कैमरा बिलकुल Samsung Galaxy S20 जैसा ही मिलेगा। फोन का डाइमेंशन 161.9×73.7×7.8 मिलीमीटर है और वज़न 186 ग्राम है।
Samsung Galaxy S20 Ultra specifications
सैमसंग गैलेक्सी एस20 अल्ट्रा में 6.9 इंच का क्वाड-एचडी डायनमिक एमोलेड 2X डिस्प्ले है। इस स्मार्टफोन में 12 जीबी रैम व 16 जीबी रैम दिया गया है। इसके अलावा कंपनी ने एलटीई और 5जी वेरिएंट में 128 जीबी, 256 जीबी और 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का ऑप्शन दिया है। पावर के लिए फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गयी है और हैंडसेट 45 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में वाइड एंगल और डेप्थ कैमरे के अलावा आपको 108-मेगापिक्सल और 48-मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा मिलेगा। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंगे के लिए एफ/ 2.2 अपर्चर के साथ 40-मेगापिक्सल सेंसर कैमरा मौजूद है। सैमसंग गैलेक्सी एस20 अल्ट्रा का डाइमेंशन 166.9x76x8.8 मिलीमीटर है और वजन 220 ग्राम है। फोन के 5जी वेरिएंट का वजन 222 ग्राम है।
Source: Gadgets