नई दिल्ली: LG K61, LG K51S और LG K41S को अमेरिका में लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी ने एलजी के61, एलजी के51एस और एलजी के41एस की कीमत का खुलासा नहीं किया है। LG K61 को टाइटेनियम, व्हाइट और ब्लू कलर में उतारा गया है। वहीं LG K51S टाइटेनियम, पिंक व ब्लू विकल्प और LG K41S टाइटेनियम, ब्लैक व व्हाइट कलर में बेचा जाएगा।
LG K61 specifications
स्मार्टफोन में 6.5-इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। फोन में 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज और 128 जीबी स्टोरेज का ऑप्शन दिया गया है। जरूरत पड़ने पर स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। LG K61 के बैक में क्वाड कैमरा सेटअप है। इसमें पहला 48-मेगापिक्सल सेंसर, दूसरा 8-मेगापिक्सल सुपर वाइड सेंसर, तीसरा 2-मेगापिक्सल मैक्रो शूटर और चौथा 5-मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा है। फ्रंट में 16-मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा है। पावर के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी है। अगर अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें एलटीई, एनएफसी, ब्लूटूथ 5, डुअल-बैंड वाई-फाई, गूगल लेंस, गूगल असिसटेंट बटन, रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन का डायमेशन 164.5×77.5×8.4 एमएम है।
LG K51S specifications
इस फोन में 6.5-इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। फोन में 3 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज है, जरूरत पड़ने पर स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।फोन के बैक में क्वाड कैमरा सेटअप है, जो 32-मेगापिक्सल मेन सेंसर, 5-मेगापिक्सल सुपर वाइड सेंसर, 2-मेगापिक्सल मैक्रो शूटर और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा है। फ्रंट में 13-मेगापिक्सल का कैमरा है। पावर के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी दी गयी है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में एलटीई, एनएफसी, ब्लूटूथ 5 और वाई-फाई है। फोन का डायमेशन 165.2×76.7×8.2 एमएम है। इसके अलावा गूगल लेंस, गूगल असिसटेंट बटन और बैक में फिंगरप्रिंट सेंसर फीचर दिया गया है।
LG K41S specifications
LG ने इस फोन को सबसे कम कीमत के साथ उतारा है। इस फोन में 6.5-इंच का एचडी+ डिस्प्ले है और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो है। इस स्मार्टफोन में 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज दी गयी है। इसमें भी स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से 2 टीबी तक बढ़ा सकते हैं। फोन के बैक में क्वाड कैमरा है, इसमें पहला 13-मेगापिक्सल मेन सेंसर, दूसरा 5-मेगापिक्सल सुपर वाइड सेंसर, तीसरा 2-मेगापिक्सल मैक्रो शूटर और चौथा 2-मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा है। फ्रंट में 8-मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा है। पावर के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में एलटीई, एनएफसी, ब्लूटूथ 5 और वाई-फाई शामिल है। फोन का डायमेशन 165.7×76.4×8.2 एमएम है।
Source: Mobile News