नई दिल्ली: Samsung Galaxy A71 भारत में आज लॉन्च कर दिया गया है। ये स्मार्टफोन पिछले साल लॉन्च हुए Galaxy A70 का अपग्रेड वर्जन है। कंपनी ने भारत में Samsung Galaxy A71 को सिर्फ एक ही वेरिएंट में उतारा है, जिसमें 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज शामिल हैं और इसकी कीमत 29,999 रुपये रखी गयी है। भारत में फोन की सेल 24 फरवरी से सभी ऑनलाइन ई-कॉमर्स साइट और ऑफलाइन पर होगी। गैलेक्सी ए71 प्रिज्म क्रश ब्लैक, प्रिज्म क्रश सिल्वर और प्रिज्म क्रश ब्लू कलर वेरियंट में मिलेगा।
Samsung Galaxy A71 Specifications
सैमसंग गैलेक्सी ए71 एंड्रॉयड 10 पर आधारित One UI 2.0 पर चलता है और इसमें 6.7 इंच का फुल-एचडी+ सुपर एमोलेड इनफिनिटी-ओ डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन (1080×2400 पिक्सल) है। इसमें Qualcomm Snapdragon 730 processo दिया गया है। जरूरत पड़ने पर स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। स्मार्टफोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। पावर के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी है जो 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
यह भी पढ़ें- लॉन्चिंग से पहले 6,000mah बैटरी वाले Samsung Galaxy M31 की कीमत और कलर का खुलासा
Samsung Galaxy A71 Camera
फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है। पहला एफ/ 1.8 अपर्चर के साथ 64 मेगापिक्सल, दूसरा अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस के साथ 12 मेगापिक्सल और तीसरा व चौथा 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस कैमरा है और फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल कैमरा है। कनेक्टिविटी फीचर्स में 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस/ ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। इस फोन को पिछले साल दिसंबर में वियतनाम में पेश किया जा चुका है। बता दें कि पिछले महीने भारत में Samsung Galaxy A51 को उतारा गया था।
Source: Mobile News