Realme से सस्ता होगा 5G स्मार्टफोन iQoo 3, जानें कीमत व फीचर्स

नई दिल्ली: वीवो के सब-ब्रैंड IQOO भारत में अपना पहला 5G स्मार्टफोन IQOO 3 भारत में 25 फरवरी को लॉन्च करने जा रहा है। इससे पहले IQOO 3 5G की कीमत सामने आयी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, IQOO अपने 5G स्मार्टफोन को 45,000 रुपये के अंदर लॉन्च कर सकता है। वहीं 4G वेरिएंट की कीमत 35,000 रुपये के अंदर रहने की उम्मीद जताई जा रही है। फोन की लॉन्चिंग से जुड़ा एक टीजर ई-कॉमर्स साइट पर लिस्ट कर दिया गया है, जहां इस फोन से जड़ी कुछ जानकारी मिली है। कंपनी IQOO 3 में लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट प्रोसेसर का इस्तेमाल करेगी। अगर ये फोन 45,000 रुपये के अंदर लॉन्च होता है तो Realme X50 Pro 5G से सस्ता होगा और बाजार में इस फोन से सीधी टक्कर देखने को मिलेगी। बता दें कि एक रिपोर्ट में इस बात की जानकारी मिली है कि रियलमी का 5G स्मार्टफोन 50,000 रुपये के आस-पास की कीमत में पेश किया जाएगा।

IQOO 3 5G स्पेसिफिकेशन्स

लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस स्मार्टफोन में 6.44 इंच का AMOLED पैनल डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसका रिजॉल्यूशन 2400 x 1080 पिक्सल्स होगा। फोटोग्राफी के लिए रियर में क्वाड कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इसमें पहला 48 मेगापिक्सल का कैमरा होगा। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग कैमरा इंन डिस्प्ले के अपर राइट कॉर्नर में होगा जो 16 मेगापिक्सल का हो सकता है। पावर के लिए 4,410mah की दमदार बैटरी फोन में दी जाएगी जो 55W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। इस फोन में 12GB रैम के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी।

यह भी पढ़ें- लॉन्चिंग से पहले Realme X50 Pro 5G की कीमत आयी सामने

IQOO 3 5G स्मार्टफोन में अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जाएगा। बता दें कि हाल ही में iQoo 3 स्मार्टफोन Antutu बेंचमार्क पर स्पॉट हुआ था, जिससे इसकी परफॉर्मेंस का पता चला था। Antutu में iQOO 3 5G को 5,75,883 का स्कोर मिला है, वहीं इसका CPU सबस्कोर 1,84,003 रहा है। ITHome के मुताबिक GPU टेस्ट में इसे 2,24,871 का स्कोर मिला है, जबकि MEM टेस्ट में इसे 1,07,315 का स्कोर मिला है। इसका UX स्कोर 81,394 मिला है।



Source: Mobile News