नई दिल्ली: सैमसंग ने भारत में Samsung Galaxy A71 का 4G वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। इससे पहले नवंबर में इस स्मार्टफोन के 5G वर्जन को मॉडल नंबर SM-A7160 से देखा गया है। अब इस 5G मॉडल नंबर को गीकबेंच लिस्टिंग पर देखा गया है, जहां इसके कुछ फीचर्स का खुलासा हुआ है। हालांकि इस बात की जानकारी नहीं मिल पायी है कि भारत में फोन को कंपनी इस साल लॉन्च करेगी या नहीं, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो सैमसंग अपने इस 5G फोन को सबसे पहले चीन में पेश कर सकता है।
Samsung Galaxy A71 5G में Exynos 980 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जाएगा। बता दें कि सैमसंग का पहला ऐसा प्रोसेसर है, जिसमें बिल्ट-इन 5G मॉडम दिया गया है। इससे पहले Vivo X30 और Vivo X30 Pro में ये प्रोसेसर देखा गया है। Galaxy A71 5G एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करेगा और कंपनी फोन को 8 जीबी रैम के साथ उतार सकता है। अगर गीकबेंच स्कोर की बात करें तो Galaxy A71 5G ने सिंगल-कोर टेस्ट में 3078 पॉइंट्स और मल्टी-कोर टेस्ट में 7346 पॉइंट्स स्कोर मिले हैं।
यह भी पढ़ें- MahaShivratri 2020: Smartphones पर बंपर डिस्काउंट, जानें फीचर्स व कीमत
Samsung Galaxy A71 4G वेरिएंट स्पेसिफिकेशन्स
सैमसंग गैलेक्सी ए71 में 6.7 इंच का फुल-एचडी+ सुपर एमोलेड इनफिनिटी-ओ डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन (1080×2400 पिक्सल) है। Samsung Galaxy A71 4G वेरिएंट में Qualcomm Snapdragon 730 processo है और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। भारत में फोन की सेल 24 फरवरी से सभी ऑनलाइन ई-कॉमर्स साइट पर होगी। फोन में 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज मौजूद हैं और भारत में इसकी कीमत 29,999 रुपये रखी गयी है।
फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है। पहला एफ/ 1.8 अपर्चर के साथ 64 मेगापिक्सल, दूसरा अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस के साथ 12 मेगापिक्सल और तीसरा व चौथा 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस कैमरा है और फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल कैमरा है। पावर के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी है जो 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी फीचर्स में 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस/ ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं।
Source: Gadgets