5 कैमरे वाले बेस्ट Samsung, Redmi और Realme के SmartPhones, जानें फीचर्स

नई दिल्ली: आज के समय में हर कोई अच्छा स्मार्टफोन खरीदना चाहता है फिर वो महंगा ही क्यों न मिले। अगर आप भी ऐसे स्मार्टफोन की तलाश में है और शानदार कैमरा क्वालिटी चाहते हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि कुछ ऐसे स्मार्टफोन के नाम बताने जा रहे हैं जिसे आप खरीद सकते हैं। Samsung, Realme, Redmi, Vivo और Oppo के ये हैंडसेट पांच कैमरे के साथ आते हैं और इसकी कीमत भी आपके बजट में है।

samsung_galaxy_asnenen.jpg

Samsung Galaxy A71 कैमरा व फीचर्स

सैमसंग गैलेक्सी ए71 में 6.7 इंच का फुल-एचडी+ सुपर एमोलेड इनफिनिटी-ओ डिस्प्ले है और Qualcomm Snapdragon 730 processo का इस्तेमाल है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। फोन में 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज मौजूद हैं और भारत में इसकी कीमत 29,999 रुपये रखी गयी है। फोटोग्राफी के लिए रियर में क्वाड कैमरा सेटअप है। पहला एफ/ 1.8 अपर्चर के साथ 64 मेगापिक्सल, दूसरा अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस के साथ 12 मेगापिक्सल और तीसरा व चौथा 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस कैमरा है और फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल कैमरा है। पावर के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी है जो 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

realme_xtwo_pro.jpg

Realme X2 Pro कैमरा व फीचर्स

इस फोन में 6.5-इंच की FHD+ Super AMOLED डिस्प्ले है और स्क्रिन की सुरक्षा के लिए दोनों तरफ Gorilla Glass 5 प्रोटेक्शन है। फोन में Qualcomm Snapdragon 855 Plus Processor का इस्तेमाल है। इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है और कूलिंग सिस्टम के साथ HyperBoost 2.0 फीचर है। फोटोग्राफी के लिए रियर में क्वाड कैमरा सेटअप है। इसमें पहला 64 मेगापिक्सल, दूसरा 13 मेगापिक्सल, तीसरा 8 मेगापिक्सल और चौथा 2 मेगापिक्सल का कैमरा है। वहीं फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन के 6GB रैम व 64GB स्टोरेज को 27,999 रुपये, 8GB रैम व 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 29,999 रुपये और 12GB रैम व 256GB स्टोरेज वेरिएंट को 34,999 रुपये में बेचा जा रहा है।

redmi_note_eeeeetttpro_.jpg

Redmi Note 8 Pro कैमरा व फीचर्स

रेडमी नोट 8 प्रो के 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज को 13,999 रुपये, 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज को 15,999 रुपये और 8 जीबी रैम व 128 स्टोरेज को 17,999 रुपये में बेचा जा रहा है। फोन में 6.53 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है और मीडियाटेक हीलियो G90T प्रोसेसर का इस्तेमाल है। फोन के रियर में चार रियर कैमरे दिए गए हैं। इसमें पहला 64 मेगापिक्सल, दूसरा 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल और तीसरा व चौथा 2-2 मेगापिक्सल वाले कैमरे हैं। वहीं सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। पावर के लिए 4,500mAh की बैटरी दी गयी है, जो 18 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

vivo_voneseven.jpg

Vivo V17 कैमरा व फीचर्स

फोन में 6.44 इंच की फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले है और स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 675 AIE प्रोसेसर का इस्तेमाल है। Vivo V17 में 8GB रैम के साथ 128GB की इंटर्नल स्टोरेज दी गई है। इसमें माइक्रो एसडी कार्ड का सपोर्ट भी है। फोटॉग्रफी के लिए क्वॉड रियर कैमरा है। पहला 48 मेगापिक्सल, दूसरा 8 मेगापिक्सला और तीसरा व चौथा 2-2 मेगापिक्सल का कैमरा हैं। सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। पावर के लिए 4,500mAh की बैटरी है और इसमें 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी है। इसकी कीमत 21,080 रुपये रखी गयी है।

oppo-f15.jpg

Oppo F15 कैमरा व फीचर्स

इसमें 6.4 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले है और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन है। फोन में मीडियाटेक हीलियो P70 प्रोसेसर का इस्तेमाल है और फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट 3.0 सेंसर है। फोन में 8GB रैम के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गयी है जिसे जरूरत पड़ने पर बढ़ा सकते हैं। फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन में चार रियर कैमरा है। इसमें पहला अपर्चर एफ /1.79 के साथ 48 मेगापिक्सल, दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ है। इसके अलावा तीसरा व चौथा 2+2 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। पावर के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी दी गयी है। फिलहाल फोन 19,918 रुपये में बेचा जा रहा है।



Source: Mobile News