नई दिल्ली: 4G के बाद 5G स्मार्टफोन का चलन तेज हो रहा है। इसकी एक झलक अब भारत में भी देखने को मिली, जब रियलमी और iQoo ने एक के बाद एक 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया। दोनों फोन को भारत में एक ही कीमत के आस-पास उतारा गया है और दोनों ही हैंडसेट 4G और 5G को सपोर्ट मौजूद है। चलिए विस्तार से दोनों स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बताते हैं ताकि 5G स्मार्टफोन को खरीदने से पहले ज्यादा सोचना न पड़े।
5G Smartphone Price
iQoo 3 4G के बेस वेरिएंट 8GB रैम व 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 36,990 रुपये और टॉप 4G वेरिएंट 8GB रैम व 256GB स्टोरेज की कीमत 39,990 रुपये रखी गयी है। वहीं iQoo 3 5G मॉडल को 12GB रैम व 256GB स्टोरेज के साथ उतारा गया है और भारत में इसकी कीमत 44,990 रुपये रखी गयी है। फोन Tornado Black, Quantum Silver और Volcano Earth कलर ऑप्शन में उतारा गया है। Realme X50 Pro 5G को भी तीन रैम वेरिएंट में पेश किया है। इसमें पहला वेरिएंट 6GB रैम व 128GB स्टोरेज, दूसरा 8GB रैम व 128GB स्टोरेज वेरिएंट और तीसरा 12GB रैम व 256GB स्टोरेज वेरिएंट है। इन तीनों वेरिएंट की कीमत क्रमश: 37,999, 39,999 और 44,999 रखी गयी है। हालांकि इस फोन की खासियत है कि इसमें 4G ऑटोमैटिकली तरीके से 5G पर शिफ्ट हो जाएगा, जबकि iQoo 3 में ऐसा नहीं है इसलिए कंपनी ने फोन 4G वेरिएंट में भी उतारा है।
5G Smartphone Display
iQoo 3 5G में 6.44-inch का फुल एचडी प्लस HDR 10+ सुपर AMOLED डिस्प्ले है और इसका रिजॉल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल्स है। स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 91.40 फीसदी है और 180Hz नॉच सैप्लिंग रेट है। Realme X50 Pro 5G में भी 6.44-inch एमोलेड फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसका रिजॉल्यूशन 2400 x 1080 पिक्सल है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट है।
5G Smartphone Processor
iQoo 3 में स्पीड के लिए Qualcomm Snapdragon 865 SoC का इस्तेमाल किया गया है और फोन Android 10 पर आधारित UI 1.0 पर रन करता है। Realme X50 Pro 5G फोन एंड्रॉयड 10 बेस्ड Realme UI पर रन करता है और फोन में Qualcomm Snapdragon 865 SoC का इस्तेमाल किया जाएगा। यानी दोनों ही फोन में एक ही प्रोसेसर के साथ आते हैं। इतना ही नहीं दोनों फोन में डुअल सिम का सपोर्ट है और इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
5G Smartphone Camera
कैमरा के मामले में iQoo 3 5G से बेहतर ऑप्शन Realme X50 Pro 5G है। iQoo 3 5G में चार रियर कैमरा है। इसमें पहला f/1.79 अपर्चर के साथ 48-मेगापिक्सल का मेन कैमरा है जो Sony IMX582 सेंसर से लैस है। दूसरा f/2.46 के साथ 13-मेगापिक्सल का टेलेफोटो है जो 20x डिजिटल जूम के साथ है, तीसरा f/2.2 अपर्चर के साथ 13-मेगापिक्सल का वाइड एंगल और चौथा f/2.4 अपर्चर के साथ 2-मेगापिक्सल का कैमरा है। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए f/2.45 अपर्चर और 4K वीडियो कैप्चर के साथ 16-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, जो इंनडिस्प्ले के साथ आता है। हालांकि Realme X50 Pro 5G में भी क्वॉड रियर कैमरा है, जिसमें पहला 12-मेगापिक्सल, दूसरा 64-मेगापिक्सल का मेन कैमरा सेंसर, तीसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल व मैक्रो लेंस और चौथा ब्लैक एंड वाइट प्रोट्रेट कैमरा है। वहीं फ्रंट में डुअल कैमरा मौजूद है, जिसमें से प्राइमरी वाइड एंगल के साथ 32 मेगापिक्सल व दूसरा अल्ट्रा वाइड एंगल के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा है।
Source: Mobile News