LG का पहला 5G स्मार्टफोन V60 ThinQ लॉन्च, बड़ी बैटरी और ड्यूल स्क्रीन से लैस

नई दिल्ली: दक्षिण कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी LG के अगले प्रीमियम फ्लैगशिप स्मार्टफोन LG V60 ThinQ 5G को ग्लोबल बाजार में लॉन्च कर दिया है। LG V60 ThinQ 5G की अगले महीने से उत्तरी अमेरिका, यूरोप और एशिया में सेल शुरू हो जाएगीष फिलहाल कीमत को लेकर कंपनी की तरफ से कोई खुलासा नहीं किया गया है। ग्राहक फोन को क्लासी ब्लू और क्लासी व्हाइट कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं।

LG V60 ThinQ 5G स्पेसिफिकेशन्स

LG V60 ThinQ 5G में 6.8 इंच की AMOLED स्क्रीन दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन (1080×2460 पिक्सल) है। फोन में डिटैचेबल ड्यूल स्क्रीन दी गई है जो फोन की प्राइमरी स्क्रीन के फीचर्स के साथ है। फोन एचडीआर 10+ सपोर्ट और 20.5:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है। फोन एंड्रॉइड 10 out-of-the-box पर रन करेगा और इसमें स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। इस फोन को कंपनी ने 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ उतारा है। जरूरत पड़ने पर स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। पावर के लिए LG V60 ThinQ 5G में 5,000mAh की दमदार बैटरी दी गयी है, जो क्वालकॉम क्विक चार्ज 4+ को सपोर्ट करती है।

LG V60 ThinQ 5G स्पेसिफिकेशन्स

फोन के बैक में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। पहला एफ/1.8 अपर्चर के साथ 64 मेगापिक्सल और दूसरा 13 मेगापिक्सल का सुपर वाइड कैमरा है, जो एफ/ 1.9 अपर्चर और 117 डिग्री लेंस से लैस है। वहीं फ्रंट में अपर्चर एफ/1.9 के साथ 10 मेगापिक्सल का कैमरा है जो 8K वीडियो रिकॉर्डिंग फीचर के साथ है। फोन में 3.5mm हैडफोन जैक भी दिया जाएगा और USB-C पोर्ट मिला है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5जी, एलटीआई, वाई-फाई 802.11 एएक्स, ब्लूटूथ 5.1, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी, 3.5 एमएम ऑडियो जैक जैसी कई सुविधाएं दी गई हैं। वहीं, फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और गूगल लेंस सपोर्ट भी है।



Source: Mobile News