कल iQoo 3 5G भारत में पहली बार सेल के लिए होगा उपलब्ध, जानें कीमत व फीचर्स

नई दिल्ली: iQoo 3 5G स्मार्टफोन को कल यानी 4 मार्च को दोपहर 12 बजे भारत में पहली बार सेल के लिए लगाया जा रहा है। ग्राहक फोन को कंपनी की साइट समेत ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट से खरीद सकते हैं। कंपनी ने हैंडसेट को Tornado Black, Quantum Silver और Volcano Earth कलर ऑप्शन में बेचा जाएगा। इस फोन को भारत में 4G और 5G वेरिएंट में उतारा गया है।

iQoo 3 5G Price and offers

iQoo 3 4G के बेस वेरिएंट 8GB रैम व 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 36,990 रुपये और टॉप 4G वेरिएंट 8GB रैम व 256GB स्टोरेज की कीमत 39,990 रुपये रखी गयी है। वहीं iQoo 3 5G मॉडल को 12GB रैम व 256GB स्टोरेज के साथ उतारा गया है और भारत में इसकी कीमत 44,990 रुपये रखी गयी है। अगर ऑफर्स की बात करें तो iQoo 3 का भुगतान ICICI Bank credit व debit कार्ड से करने पर 3,000 का कैशबैक मिलेगा। साथ ही बिना ब्याज वाली EMI के तहत भी फोन खरीद सकते है। इसके अलावा जियो यूजर्स को 12,000 का बेनिफिट्स भी मिलेगा।

iQoo 3 5G Specifications

इस स्मार्टफोन में डुअल सिम का इस्तेमाल कर सकते है और फोन Android 10 पर आधारित UI 1.0 पर रन करता है। इसमें 6.44-inch का फुल एचडी प्लस HDR 10+ सुपर AMOLED डिस्प्ले है और इसका रिजॉल्यूशन (1080 x 2400 pixels) है। स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 91.40 फीसदी है और 180Hz नॉच सैप्लिंग रेट है। स्पीड के लिए फोन में Qualcomm Snapdragon 865 SoC का इस्तेमाल किया गया है, जो 12GB रैम के साथ आता है।

iQoo 3 5G Camera

iQoo 3 5G में चार रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला f/1.79 अपर्चर के साथ 48-मेगापिक्सल का मेन कैमरा है जो Sony IMX582 सेंसर से लैस है। दूसरा f/2.46 के साथ 13-मेगापिक्सल का टेलेफोटो है जो 20x डिजिटल जूम के साथ है, तीसरा f/2.2 अपर्चर के साथ 13-मेगापिक्सल का वाइड एंगल और चौथा f/2.4 अपर्चर के साथ 2-मेगापिक्सल का कैमरा है। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए f/2.45 अपर्चर और 4K वीडियो कैप्चर के साथ 16-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, जो इंनडिस्प्ले के साथ आता है।

iQoo 3 5G Other Features

कनेक्टिविटी के लिए फोन में Bluetooth 5.1, USB Type-C 2.0, GPS और Glonas दिया गया है। पावर के लिए फोन में 4,440mAh की दमदार बैटरी दी गयी है जो 55W Super FlashCharge के साथ आता है। इसकी लंबाई व चौड़ाई 158.51 x 74.88 x 9.16mm है और फोन का पूरा वजन 214.5 ग्राम है। इसके अलावा फोन में इंन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।



Source: Mobile News