365 दिनों की वैधता वाले Vodafone के ये हैं बेस्ट प्लान, अनलिमिटेड कॉल व डेटा का मिलेगा फायदा

नई दिल्ली: Vodafone Idea के कुछ ऐसे प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं जो लंबी वैधता के साथ आते हैं। इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड लोकल, STD और रोमिंग कॉलिंग, हर दिन 1.5GB डेटा और मैसेज का लाभ मिलता है। अगर आपको इन पैक के बारे में कोई जानकारी नहीं है तो परेशान होने की जरूरत नहीं क्योंकि आज इन प्लान्स के बारे में आपको विस्तार से बताने जा रहे हैं।

Vodafone 2,399 Prepaid Recharge Plan

यूजर्स को इस प्लान में यूजर्स को 365 दिनों की वैधता मिलेगी। इसके अलावा प्लान में हर दिन 1.5GB डेटा और अनलिमिटेड लोकल, STD और रोमिंग कॉलिंग और प्रतिदिन 100 मैसेज का लाभ मिलेगा। साथ ही 999 रुपये वाला ZEE5 और 499 रुपये वाला Vodafone Play Subscription फ्री में मिलेगा।

Vodafone Rs 1,499 Prepaid Recharge Plan

इस प्लान में यूजर्स को 365 दिनों की वैधता मिलेगी। इसके अलावा प्लान में कुल 24GB डेटा और अनलिमिटेड लोकल, STD और रोमिंग कॉलिंग और 3,600 मैसेज का लाभ मिलेगा। इस पैक में भी 999 रुपये वाला ZEE5 और 499 रुपये वाला Vodafone Play Subscription फ्री में मिलेगा।

Rs 699 Prepaid Recharge Plan

वोडाफोन के इस पैक में 84 दिनों की वैधता के साथ अनलिमिटेड लोकल, STD और रोमिंग कॉलिंग का लाभ मिलेगा। इसके अलावा इस प्लान में प्रतिदिन 2GB डेटा और सौ मैसेज का भी फायदा मिलेगा। वहीं ZEE5 का 999 रुपये और Vodafone Play का 499 रुपये वाला Subscription भी फ्री में मिलेगा। 599 रुपये वाले प्री-पेड वोडाफोन प्लान में डेटा को छोड़कर सारे बेनिफिट्स 699 रुपये वाले प्लान के ही मिलेंगे। इस प्लान में प्रतिदिन 1.5GB डेटा ही मिलेगा।



Source: Mobile News