नई दिल्ली: Moto G8 को ब्राजील में लॉन्च कर दिया गया है और इसकी कीमत BLR 1,299 (लगभग 21,000 रुपये) रखी गयी है और ग्राहक फोन को पर्ल व्हाइट और नेयोन ब्लू कलर ऑप्शन के साथ खरीद सकते हैं। माना जा है कि भारत में हैंडसेट को जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी ने Moto G8 को ट्रिपल रियर कैमरे के साथ उतारा है। ये फोन कंपनी के एक्सक्लूसिव Moto Experiences और नए Moto Gametime के साथ है ताकि यूजर का गेमिंग एक्सपीरिंयस बेहतर बन सके।
Moto G8 फीचर्स
अगर स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Moto G8 में 6.4 इंच की मैक्स विजन एचडी प्लस डिस्प्ले दी गयी है, जिसका रिजॉल्यूशन 720 x 1560 pixels है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। फोन स्क्रैच-रेसिसटेंट ग्लास के साथ आता है। स्मार्टफोन में स्पीड के लिए कंपनी ने Qualcomm Snapdragon 665 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है और फोन Android v10 पर रन करता है। कंपनी ने इस फोन में कुछ अपने ऐप भी दिए हैं। फोन में 4GB रैम के साथ 64GB की इंटरनल मेमोरी दी गयी है जिसे जरूरत पड़ने पर एसडी कार्ड की मदद से बढ़ा भी सकते हैं। फोन डुलअ सिम को सपोर्ट करता है।
- स्मार्टफोन- Moto G8
- डिस्प्ले- 6.4 इंच का FHD+
- प्रोसेसर- Qualcomm Snapdragon 665
- रैम- 4GB
- स्टोरेज- 64GB
- रियर कैमरा- 16+8+2 मेगापिक्सल
- फ्रंट कैमरा-8 मेगापिक्सल
- बैटरी- 4,000mAh
44MP डुअल कैमरे वाले Oppo Reno 3 Pro की आज से भारत में बिक्री शुरू, जानें ऑफर्स
Moto G8 कैमरा
फोटोग्राफी के लिए Moto G8 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला f/1.7 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल का वाइड, दूसरा f/2.2 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस और f/2.2 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस कैमरा मौजूद है और इसके साथ LED flash, HDR और panorama फीचर भी दिया गया है। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए f/2.0 अपर्चर के साथ 8-मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। पावर के लिए Moto G8 में 4,000mAh की बैटरी दी गयी है जो 10W चार्जर को सपोर्ट करता है। कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में यूएसबी टाइप सी, hotspot, ब्लूटूथ, वाईफाई, 3.5mm हैडफोन जैक और जीपीएस जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स दिए गए हैं।
Source: Gadgets