नई दिल्ली: Samsung Galaxy S20 और Galaxy S20 Plus की आज से भारत में सेल शुरू हो गयी है। Galaxy S20 सीरीज को पिछले महीने भारत में लॉन्च किया गया था। भारत में Samsung Galaxy S20 के 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 66,999 रुपये है वहीं Galaxy S20 Plus की कीमत 73,999 रुपये रखी है। ये दोनों फोन क्लाउड ब्लू, क्लाउड ब्लैक, क्लाउड पिंक और कॉस्मिक ग्रे कलर ऑप्शन में मिलेगा। ध्यान रहे कि अगर आपने पहले ही फोन को बुक किया है तो ये फोन आज से आपको मिलने लगेगा।
ऑफर्स
फोन पर 5,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर, बिना ब्याज वाली ईएमआई का लाभ दिया जा रहा है। वहीं Galaxy S20+ खरीदने वाले ग्राहक Galaxy Buds+ को सिर्फ 1,999 रुपये में खरीद सकते हैं। वहीं Galaxy S20 खरीदने वाले ग्राहकों को Galaxy Buds+ के लिए 2,999 रुपये खर्च करने होंगे। बता दें कि Samsung Galaxy Buds plus की असल कीमत 11,999 रुपये है। साथ ही ग्राहक Samsung Care+ को 1,999 रुपये में खरीद सकते है, जबकि इसकी असल कीमत 3,999 रुपये है।
डबल डेटा बेनिफिट
स्मार्टफोन खरीदने वाले Reliance Jio यूजर्स को 4,999 रुपये वाले अनुअल प्लान पर डबल डेटा बेनिफिट्स और एक्सट्रा एक साल की अनलिमिटेड सर्विसेज मिलेंगी। वहीं Airtel प्रीपेड यूजर्स को 298 और 398 रुपये के रिचार्ज पर डबल डेटा बेनिफिट मिलेगा। इसका लाभ एयरटेल यूजर्स को शुरू के 10 रिचार्ज पर ही मिलेगा। इसके अलावा Vodafone-Idia यूजर्स को 399 रुपये वाले प्लान के पहले 6 रिचार्ज पर डबल डेटा ऑफर का लाभ और चार महीने के लिए यूट्यूब प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन भी फ्री मिलेगा। वहीं Axis Bank Credit Card से भुगतान करने पर 5 फीसदी की अतिरिक्त छूट मिलेगी।
Samsung Galaxy S20 specifications
सैमसंग गैलेक्सी एस20 में 6.2 इंच का इनफिनिटी ओ डायनमिक एमोलेड 2X डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन क्वाड एचडी (1,440×3,200 पिक्सल) है। फोन में एक्सीनॉस 990 प्रोसेसर का इस्तेमाल है और एंड्रॉयड 10 पर आधारित One UI 2.1 पर काम करता है। फोन का डाइमेंशन 151.7×69.1×7.9 मिलीमीटर है और वज़न 163 ग्राम। इसमें 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज है, जिसे जरूरत पड़ने पर एसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ा सकते हैं।
फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें एफ/1.8 अपर्चर के साथ 12-मेगापिक्सल का वाइड-एंगल सेंसर, दूसरा एफ/ 2.2 अपर्चर व अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस दिया गया है और तीसरा 64-मेगापिक्सल का सेंसर कैमरा दिया गया है जो अपर्चर एफ/ 2.0 और पीडीएएफ व ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइज़ेशन को सपोर्ट करता है। वहीं फ्रंट में एफ/ 2.2 अपर्चर के साथ 10-मेगापिक्सल का सेंसर कैमरा है। स्मार्टफोन में डुअल-बैंड वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5, एनएफसी, स्टीरियो स्पीकर्स और डॉल्बी एटमस साउंड, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस रिकग्निशन जैसे फिचर्स दिए गए हैं और फोन 25 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
Samsung Galaxy S20 Plus specifications
सैमसंग गैलेक्सी एस20+ के फीचर्स ज्यादातर सैमसंग गैलेक्सी एस20 से मिलता जुलता है। Samsung Galaxy S20 Plus में 4,500 एमएएच की बैटरी दी गयी है और 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज मौजूद है।इसके भी स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से बढ़ा सकते हैं। गैलेक्सी एस20+ में 6.7 इंच का क्वाड-एचडी (1,440×3,200 पिक्सल) डायनमिक एमोलेड 2X डिस्प्ले मिलेगा। इसमें इनफिनिटी ओ होल-पंच है। कैमरा बिलकुल Samsung Galaxy S20 जैसा ही मिलेगा। फोन का डाइमेंशन 161.9×73.7×7.8 मिलीमीटर है और वज़न 186 ग्राम है।
Source: Mobile News