होली खेलने से पहले अपने स्मार्टफोन को ऐसे रखें सुरक्षित, फॉलो करें ये स्टेप

नई दिल्ली: होली का रंग हर तरफ देखने को मिल रहा है, लेकिन इस बीच अपने महंगे स्मार्टफोन का ध्यान रखना भी न भूले। कई बार ऐसा होता है कि होली के रंग में इतना डूब जाते हैं कि अपने फोन का ध्यान ही नहीं रख पाते हैं और आपने पसंदीदा स्मार्टफोन को खराब कर देते हैं। चलिए आज आपको कुछ ऐसी टिप्स देंगे, जिसकी मदद से आप अपने स्मार्टफोन को होली के रंग और पानी से सुरक्षित रख सकते हैं और खराब होने से बचा सकते हैं।

  • होली खेलने के दौरान अपने साथ जिपलॉक बैग का इस्तेमाल करना न भूलें। घर से बाहर निकले से पहले अपने फोन को जिपलॉक बैग में रखना न भूलें ताकि उसे पानी से बचा सकें हैं। बता दें कि बाजार में हर साइज के जिपलॉक बैग मिलते हैं।
  • होली में ज्यादातर लोग पानी वाले रंग का इस्तेमाल करते हैं और ऐसे में स्मार्टफोन में पानी चला जाता है। इससे बचने के लिए आप अपने फोन में वॉटरप्रूफ कवर का इस्तेमाल करें, जिससे की पानी अंदर जाने से बचा सकें।
  • प्रोटेक्टिव स्लीव का इस्तेमाल ज्यादातर लोग करते ही होंगे। अगर आपने अभी तक इसे अपने फोन में नहीं लगाया है तो आज ही लगवा लें, क्योंकि इसकी मदद से आप अपने फोन को धूल, मिट्टी और स्क्रैच से बचा सकते हैं। फोन गिरने पर भी प्रोटेक्टिव स्लीक उसे सुरक्षित रखेगा।
  • होली के दिन फोन से बात करने के लिए ब्लूटूथ हेडफोन का इस्तेमाल करें और हैंडसेट को अपनी जेब में रखें। ताकि आपके ऊपर पानी फेंके जाने पर उसे बचाया जा सकें। इसके अलावा अगर आपके पास कोई पुराना फोन है तो उसका इस्तेमाल करें ताकि नए फोन को सुरक्षित रख सकें।
  • कई बार ऐसा होता है कि फोन पर पानी वाला रंग चला जाता है तो ऐसे में उसे तुरंत खोलकर साफ करें और फिर चावल में 4-5 घंटे के लिए रख दें या फिर हेयर ड्रायर से उसे सुखाएं, जिससे की उसकी नमी खत्म हो जाएगी।



Source: Gadgets