नई दिल्ली: होली के खास मौके पर Reliance Jio ने अपने यूजर्स के लिए लंबी वैधता वाला प्लान पेश किया है। इसमें यूजर्स को 350GB डाटा का लाभ मिलेगा। इस प्लान की खासियत ये है कि इसमें डेटा इस्तेमाल के लिए रोजाना की कोई लिमिट नहीं दी गयी है आप एक दिन में जितनी मर्जी उतना डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं।
Reliance jio के नए प्लान की कीमत 4,999 रुपये रखी गयी है और इसमें ग्राहकों को एक साल की वैधता के साथ कुल 350GB डाटा का लाभ मिलेगा। इसके अलावा इस पैक में रोजाना 100 मैसेज, जियो टू जियो अनलिमिटेड कॉलिंग और अन्य नेटवर्क पर कॉल के लिए 12,000 मिनट्स मिलेंगे। साथ ही यूजर्स को इस प्लान में Jio ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।
इससे पहले जियो ने 2,121 रुपये वाला प्लान उतारा था। इस पैक में यूजर्स को 336 दिनों की वैधता के साथ रोजाना 1.5 GB डेटा का लाभ मिलेगा। ये प्लान सिर्फ प्री-पेड ग्राहकों के लिए उतारा गया है जिसमें ग्राहकों को Jio टू Jio और लैंडलाइन पर फ्री कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। वहीं दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 12,000 मिनट दिया जा रहा है। साथ ही सौ मैसेज का फायदा और Jio ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।
इसके अलावा Jio प्री-पेड यूजर्स के लिए 1,299 रुपये वाला प्लान भी है, जिसकी वैलिडिटी 336 दिनों की है और इसमें यूजर्स को अन्य नेटवर्क पर कॉल करने के लिए 12,000 मिनट मिलेगा। हालांकि इस पैक में यूजर्स को डेटा का ज्यादा लाभ नहीं मिलेगा। इसमें कुल 24GB डेटा ही दिया जा रहा है। इस पैक में भी जियो टू जियो अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन सौ मैसेज भी मिलेगा। साथ ही Jio ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।
Source: Mobile News