नई दिल्ली: Infinix S5 Pro को कल यानी 13 मार्च को भारत में पहली बार सेल के लिए लगाया जा रहा है। ग्राहक फोन को ई-कॉमर्स साइट से दोपहर 12 बजे खरीद सकते हैं। कंपनी का ये पहला पॉप-अप सेल्फी कैमरा स्मार्टफोन है। Axis Bank Credit और Debit कार्ड से भुगतान करने पर 5 फीसदी का अतिरिक्त छूट मिलेगा। साथ ही इस फोन को ग्राहक बिना ब्याज वाली ईएमआई के तहत सिर्फ 834 रुपये में खरीद सकते हैं।
Infinix S5 Pro कीमत
Infinix S5 Pro को सिर्फ एक ही वेरिएंट में उतारा गया है। इसमें 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज शामिल है और इसकी कीमत 9,999 रुपये रखी गयी है। ये स्मार्टफोन फॉरेस्ट ग्रीन और वॉयलेट कलर ऑप्शन के साथ बेचा जाएगा। स्मार्टफोन को ग्रीन और पिंक दो कलर ऑप्शन के साथ उतारा गया है।
- स्मार्टफोन- Infinix S5 Pro
- प्रोसेसर- MediaTek Helio P35
- रैम- 4GB
- स्टोरेज- 64GB
- रियर कैमरा- 48मेगापिक्सल+2मेगापिक्सल+लो लाइट सेंसर
- पॉप-अप फ्रंट कैमरा- 16-मेगापिक्सल
Redmi Note 9 Pro Max बड़ी बैटरी और Realme 6 Pro डुअल सेल्फी कैमरे से लैस, जानें कौन है बेस्ट
Infinix S5 Pro स्पेसिफिकेशन्स
इस स्मार्टफोन में 6.53 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 19:5:9 है। इसमें 91 प्रतिशत का स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो मौजूद है, जो यूजर्स के व्यूइंग और गेमिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाता है। हैंडसेट में स्पीड के लिए MediaTek Helio P35 चिपसेट का इस्तेमाल किया है और फोन Android 10 के साथ XOS 6.0 कस्टम स्कीन पर रन करता है। यूजर्स माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256GB तक स्टोरेज को बढ़ा सकते हैं। फोन में सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर दिया गया है।
Infinix S5 Pro कैमरा
फोन में ड्यूल एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, दूसरा 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और तीसरा लो लाइट सेंसर कौमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का पॉप-अप कैमरा दिया गया है। पावर के लिए 4,000mAh की बैटरी दी गई है।कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G LTE सपोर्ट के साथ ब्लूटूथ, वाई-फाई और जीपीएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
Source: Mobile News