Vivo Z1x के दाम में 4,000 रुपये की कटौती, नई कीमत के साथ यहां उपलब्ध

नई दिल्ली: वीवो ने अपने स्मार्टफोन Vivo Z1x की कीमत में 4,000 रुपये की कटौती है। नई कीमत के साथ हैंडसेट वीवो ई-स्टोर और ई-कॉमर्स साइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। कंपनी ने पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च हुए Vivo Z1x के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत में ये कटौती की है। फोन के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 21,990 रुपये की कीमत में उतारा गया था, जिसे अब ग्राहक 4000 रुपये की कटौती के बाद 17,990 रुपये में खरीद सकते हैं।

Vivo Z1x स्पेसिफिकेशन

कंपनी ने साल के शुरुआत यानी जनवरी में 4GB रैम और 6GB रैम वेरिएंट की कीमत में कटौती की थी। स्मार्टफोन में 6.38 इंच का फुल-एचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले है, जो वाटरनॉच के साथ है और इसका रिजॉल्यूशन 1080 x2340 पिक्सल है। Vivo Z1x एंड्रॉयड 9 पाई पर रन करता है और इसमें स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जाएगा। फोन में इनडिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर भी दिया गया है। पावर के लिए Vivo Z1x में 4,500 एमएएच की बैटरी दी गयी है जिसमें 22.5 वॉट वीवो फ्लैश चार्ज तकनीक का इस्तेमाल है।

4,000mah बैटरी के साथ Samsung Galaxy A11 लॉन्च, जानें फीचर्स

Vivo Z1x कैमरा

फोटोग्राफी के लिए वीवो जेड1एक्स के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला f/1.79 अपर्चर के साथ 48 मेगापिक्सल है जो Sony IMX582 सेंसर के साथ है। इसके अलावा दूसरा 8-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर और तीसरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर कैमरा दिया गयाहै। वहीं फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा। कनेक्टिविटी के लिए फोन में डुअल सिम स्लॉट, Bluetooth, Wi-Fi और GPS दिया गया है। फोन Phantom Purple और Fusion Blue कलर ऑप्शन में बेचा जाएगा।



Source: Mobile News