Helio G80 प्रोसेसर के साथ Realme 6i आज होगा लॉन्च, जानें फीचर्स

नई दिल्ली: रियलमी अपने नए स्मार्टफोन Realme 6i को आज म्यांमार में लॉन्च करने जा रहा है। ग्राहक इस फोन के लॉन्चिंग इवेंट को म्यांमार के फेसबुक पेज पर देख सकेंगे। लीक रिपोर्ट के मुताबिक, ये दुनिया का पहला स्मार्टफोन होगा, जिसमें octa-core MediaTek Helio G80 processor का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके अलावा फोटोग्राफी के लिए Realme 6i क्वॉड कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसमें पहला कैमरा 48-मेगापिक्सल का हो सकता है।

Realme 6i Specifications

FCC वेबसाइट की मानें तो Realme 6i की लंबाई व चौड़ाई 164.4×75.4×9.0mm और वजन 195 ग्राम है। इसमें पावर के लिए 5,000mAh की बड़ी बैटरी दी जाएगा।, जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है और USB Type-C पोर्ट के साथ है। इसके अलावा फोन एंड्रॉयड 10 बेस्ड Realme UI पर काम कर सकता है। कंपनी इसे 4GB रैम व 64GB स्टोरेज के साथ उतारेगी। सेल्फी के लिए फ्रंट में 16-मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा। फोन डुअल नैनो सिम को सपोर्ट करेगा। हालांकि कंपनी की तरफ से Realme 6i की फीचर्स को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है।

Redmi Note 9 Pro की आज भारत में पहली सेल, जानें ऑफर्स व कीमत

Realme 5i features

गौरतलब है कि कंपनी ने साल के शुरुअात में Realme 5i को लॉन्च किया था। Realme 5i में 6.52-इंच की IPS LCD डिस्प्ले वाटरड्रॉप नॉच के साथ है। फोन में स्पीड के लिए Qualcomm Snapdragon 665 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है और हैंडसेट Android 9 Pie OS बेस्ड ColorOS 6.1 UI पर रन करता है। फोन के पिछले हिस्से पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन के रियर में चार कैमरा है। इसमें पहला 12-मेगापिक्सल का मेन लेंस, दूसरा 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस और तीसरा 2 मेगापिक्सल के मैक्रो लेंस और डेप्थ सेंसर का है। वहीं फ्रंट में 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है। पावर के लिए 5,000mAh की बैटरी दी गयी है जो 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।


{$inline_image}
Source: Gadgets