नई दिल्ली: Flipkart पर Big Shopping Days सेल आज से शुरू हो गयी है। इस सेल के दौरान Realme 6 सीरीज स्मार्टफोन को ओपन सेल में 22 मार्च तक बेचा जाएगा। ग्राहक Realme 6 और Realme 6 Pro को फ्लिपकार्ट और रियलमी की वेबसाइट से खरीद सकते हैं। अगर ऑफर्स की बात करें तो SBI क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 10 फीसदी और Axis बैंक व Axis Bank Buzz कार्ड से भुगतान करने पर 5 फीसदी की छूट मिलेगी।
Realme 6 and Realme 6 Pro Price
रियलमी 6 को भारत में 4GB RAM व 64GB स्टोरेज वेरिएंट, 6GB RAM व 64GB स्टोरेज वेरिएंट और 8GB RAM व 128GB स्टोरेज मॉडल के साथ लॉन्च किया गया है। तीनों वेरिएंट की कीमत क्रमश: 12,999 रुपये, 14,999 रुपये और 15,999 रुपये रखी गयी है। Realme 6 Pro के 6GB RAM व 64GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 16,999 रुपये, 6GB RAM व 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये और 8GB RAM व 128GB स्टोरेज मॉडल को 18,999 रुपये में बेचा जा रहा है।
Realme 6 Specifications Camera and Battery
रियलमी 6 में 6.5-inch full-HD+ अल्ट्रा डिस्प्ले है और Android 10 पर रन करता है। इसमें octa-core MediaTek Helio G90T SoC का इस्तेमाल है। फोन के रियर में पहला f/1.8 लेंस के साथ 64-मेगापिक्सल का Samsung GW1 सेंसर, दूसरा f/2.3 अपर्चर के साथ 8-मेगापिक्सल का वाइड एंगल, तीसरा f/2.4 अपर्चर के साथ 2-मेगापिक्सल और चौथा f/2.4 अपर्चर के साथ 2-मेगापिक्सल का माइक्रो शूटर कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में f/2.0 लेंस के साथ 16-मेगापिक्सल का कैमरा है। पावर के लिए 4,300mAh की बैटरी है जो 30W VOOC फ्लैश चार्ज 4.0 फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
Jio दे रहा Moto RAZR यूजर्स को एक साल के लिए मुफ्त Unlimited Services और 10,000 रुपये की छूट
Realme 6 Pro Specifications, Camera and Battery
इसमें 6.6-inch full-HD+ Ultra Smooth डिस्प्ले है और फोन Android 10 पर रन करता है। स्पीड के लिए octa-core Snapdragon 720G SoC का इस्तेमाल है। फोन के रियर में पहला f/1.8 लेंस के साथ 64-मेगापिक्सल का Samsung GW1 सेंसर, दूसरा f/2.3 अपर्चर के साथ 8-मेगापिक्सल का वाइड एंगल, तीसरा f/2.5 अपर्चर के साथ 12-मेगापिक्सल का टेलीफोटो शूटर और चौथा f/2.4 अपर्चर के साथ 2-मेगापिक्सल का माइक्रो शूटर कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में f/2.0 लेंस के साथ 16-मेगापिक्सल का Sony IMX471 सेंसर और दूसरा f/2.2 लेंस के साथ 8-मेगापिक्सल का वाइड एंगल सेंसर कैमरा है। पावर के लिए 4,300mAh की बैटरी है जो 30W VOOC फ्लैश चार्ज 4.0 फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
Source: Mobile News