March Security Patch के साथ Redmi Note 8 के लिए MIUI 11.0.4 Update जारी

नई दिल्ली: Xiaomi Remdi Note 8 के लिए नया अपडेट जारी किया गया है। रेडमी नोट 8 को MIUI 11.0.4 अपडेट मिला है जो लेटेस्ट मार्च 2020 एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच के साथ है। इसका पूरा डाउनलोड साइज 434MB है। इस अपडेट के बाद सिस्टम मे सुधार आएगा और ऐप लॉक फीचर में सभी ऐप का सपोर्ट मिलेगा। हालांकि कंपनी की तरफ से अपडेट को लेकर कोई आधिकारित बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन कुछ यूजर्स ने इस अपडेट की ट्वीट करके जानकारी दी है। इस अपडेट को सेटिंग में जाकर चेक कर सकते हैं। Redmi Note 8 को पिछले साल अक्टूबर में भारत में लॉन्च किया गया था।

Redmi Note 8 specifications

रेडमी नोट 8 में 6.39 इंच की फुल-एचडी+ डिस्प्ले है और इसका रिजॉल्यूशन (1080×2340 पिक्सल) है, जिसका 90 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो और 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो है। फोन के फ्रंट और बैक पैनल पर गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है। हैंडसेट डुअल सिम को सपोर्ट करता है और आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित मीयूआई 10 पर रन करता है। स्पीड के लिए हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर का इस्तेमाल है। जरूरत पड़ने पर स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है।

Coronavirus Impact: 60 दिनों के लिए सभी टेलीकॉम कंपनियां दे रही 50GB डेटा फ्री, जानें सच

Redmi Note 8 Camera

स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए चार रियर कैमरा दिया गया है। इसमें पहला 48 मेगापिक्सल, दूसरा 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल शूटर, तीसरा व चौथा 2+2 मेगापिक्सल का सेंसर कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए अपर्चर एफ/ 2.0 के साथ 13 मेगापिक्सल का कैमरा है। फोन के रियर में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। पावर के लिए 4000MAH की बैटरी दी गयी है जो 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 3.5 एमएम ऑडियो जैक, जीपीएस, ए-जीपीएस, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 4.2 और वाई-फाई डायरेक्ट जैसे दमदार फीचर्स दिए गए हैं। फोन का डाइमेंशन 158.3×75.3×8.35 मिलीमीटर है और वजन 188 ग्राम।



Source: Mobile News