नई दिल्ली। चीन स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हॉनर से अपने दो नए स्मार्टफोन Honor Play 4T और Honor Play 4T Pro को लॉन्च कर दिया है। इन दोनों फोन को फिलहाल घरेलू बाजार में उतारा गया है और माना जा रहा है कि लॉकडाउन समाप्त होने के कुछ समय बाद अन्य मार्केट में भी फोन को पेश किया जाएगा। दोनों स्मार्टफोन में पावर के लिए 4000एमएएच की बैटरी दी गयी है। चलिए विस्तार से दोनों फोन के फीचर्स व कीमत को बताते हैं।
Honor Play 4T Specifications
ऑनर प्ले 4टी प्रो में 6.3 इंच का फुल एचडी प्लस वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले है। फोन में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए ऑक्टा-कोर किरिन 710A प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी ने इस फोन को सिर्फ 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज मॉडल में पेश किया है। इसकी कीमत 1,199 चीनी युआन (करीब 13,999 रुपये) रखी गई है। Honor Play 4T में फोटोग्राफी के लिए रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला 48 मेगापिक्सल और दूसरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मौजूद है। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 4,000mAh की बैटरी दी गयी है।
Lockdown: YouTube का यूजर्स को खास तोहफा, मुफ्त में देखें Premium कंटेंट
Honor Play 4T Pro Specifications
कंपनी ने ऑनर प्ले 4टी प्रो को 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में उतारा है। इन दोनों की कीमत क्रमश- 1,499 चीनी युआन (करीब 14,000 रुपये) और 1,699 चीनी युआन (करीब 18,000 रुपये) रखी गयी है। Honor Play 4T Pro में 6.3 इंच की फुल एचडी प्लस वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले है और फोन में परफॉर्मेंस के लिए ऑक्टा-कोर किरिन 810 प्रोसेसर का इस्तेमाल है। फोटोग्राफी के लिए Honor Play 4T Pro के रियर में ट्रिपल कैमरा दिया गया है। इसमें पहला 48 मेगापिक्सल, दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल और तीसरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर कैमरा मौजूद है। वहीं फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 4000एमएएच की बैटरी दी गयी है जो 22 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्च करती है।
Source: Mobile News