Lockdown: मार्केर्टिंग के लिए कंपनियां कर रही है Whatsapp पर भरोसा

नई दिल्ली। कोरोनावायरस के चलते दुनियाभर में लॉकडाउन की स्थिती बनी हुई है। वहीं भारत में लॉकडाउन को 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है। ऐसे में कंपनियां अपने कर्मचारियों से घर से ही काम करवा रही हैं और सोशल मीडिया प्लेटफॉम का इस्तेमाल करके एक-दूसरे से कनेक्ट हो रही हैं। इस बीच अगर WhatsApp की बात करें तो इसका इस्तेमाल ज्यादातर कंपनियां मर्केटिंग के लिहाज से भी कर रही हैं ताकि अधिक से अधिक लोगों तक अपनी बात रख सकें।

सरकार ने भी लिया Whatsapp का सहारा

दुनियाभर के लोग व्हाट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं और इसी को देखते हुए भारत सरकार ने व्हाट्सऐप पर एक बॉट को शुरू किया है, जिसका नाम MyGov Corona Helpdesk है, यहां आपको कोरोनावायरस से जुड़ी सभी जानकारी मिलेगी। इसके अलावा विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने WhatsApp पर हेल्थ अलर्ट सर्विस को शुरू किया है। इसके जरिए भी लोगों कोरोनावायरस से जुड़े सवालों का सही जवाब पा सकते हैं।

Whatsapp से पढ़ा रहे हैं टीचर

लॉकडाउन को देखते हुए स्कूल टीचर भी व्हाट्सऐप को अपना बेस्ट ऑप्शन मानते हुए बच्चों का ग्रुप बनाकर उन्हें पढ़ाने का काम कर रहे हैं ताकि पढ़ाई में कोई रुकावट न आ पाए। इतना ही नहीं सोशल डिस्टेंसिंग को देखते हुए डॉक्टर्स भी व्हाट्सऐप के जरिए मरीजों का रिपोर्ट देखने पर ज्यादा जोर दे रहे हैं। बता दें कि लॉकडाउन के बाद WhatsApp डाउनलोड करने वालों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। दुनियाभर में इस ऐप को अभी तक 5 billion बार डाउनलोड किया गया है। गौरतलब है कि इस बीच फर्जी खबरों पर लगाम लगाने के लिए व्हाट्सऐप ने कई नए फीचर जोड़े हैं तो वहीं कुछ पुराने फीचर्स में बदलाव किया है, जिससे की यूजर्स को गलत जानकारी मिलने से बचाया जा सके।



Source: Mobile Apps News