नई दिल्ली। Samsung Galaxy Z Flip के लिए लेटेस्ट अपडेट रोलआउट कर दिया गया है। इस नए अपडेट अप्रैल सिक्योरिटी पैच के साथ है। नए अपडेट का वर्जन नंबर F700FXXU1ATD6 है। इस अपडेट के बाद ट्राइपॉड मोड में दिए गए प्रिव्यू विंडो पर डबल टैप करके इसे फ्लिप किया जा सकेगा। इसके अलावा फोन के ‘Tripod Mode’ (फ्लेक्स मोड) को भी बेहतर किया जा रहा है। फिलहाल ये अपडेट केवल इटली में रिलीज किया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि अन्य देशों के लिए भी जल्द नया अपडेट जारी किया जाएगा। सैमसंग गैलेक्सी जेड फ्लिप को 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में उतारा गया है और इसकी कीमत 1,09,999 रुपये है।
Samsung Galaxy Z Flip Specifications
सैमसंग गैलेक्सी ज़ेड फ्लिप में ई-सिम और नैनो सिम कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं और फोन एंड्रॉयड 10 पर चलता है। इसका डिस्प्ले 6.7 इंच है जिसका रिजॉल्यूशन फुल-एचडी (1080×2636 पिक्सल) है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 21.9:9 है। इसे इनफिनिटी फ्लेक्स डिस्प्ले के नाम से बुलाया जाता है और बाहर की तरफ 1.1 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन (112×300 पिक्सल) है। फोन में Qualcomm Snapdragon 855+ SoC का इस्तेमाल किया गया है ।
Mobile Number बताएं बिना किसी को भी करेंगे कॉल, नहीं लगेगी भनक
Samsung Galaxy Z Flip Camera
सैमसंग गैलेक्सी ज़ेड फ्लिप में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें पहला 12-मेगापिक्सल का वाइड-एंगल और दूसरा 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में 10 मेगापिक्सल का सेंसर कैमरा है। Galaxy Z Flip का डाइमेंशन 87.4×73.6×17.33 मिलीमीटर है। अनफोल्ड होने पर डाइमेंशन 167.3×73.6×7.2 मिलीमीटर है। पावर के लिए 3,300 एमएएच की बैटरी है ।
Samsung Galaxy Z Flip Features
कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, Wifi 802.11ac, ब्लूटूथ 5.0, USB Type-C, एनएफसी और GPS (ए-जीपीएस) शामिल हैं। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, बैरोमीटर, फिंगरप्रिंट सेंसर, जायरोस्कोप, मैगनेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर फोन का हिस्सा हैं। फोन Mirror Black, Mirror Purple और Mirror Gold कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं।
Source: Mobile News