Mobile Phone के चोरी या गुम होने पर ऐसे लगाएं पता, डेटा भी करें डिलीट

नई दिल्ली। अगर स्मार्टफोन खोने का डर आपको परेशान करता है तो चलिए आज आपको एक ऐसा ट्रिक बताते हैं जिसकी मदद से आप चंद मिनटों में अपने खोए हुए फोन को खोज सकते हैं। इसके लिए किसी दूसरे ऐप का भी सहारा नहीं लेना पड़ेगा, बल्कि फोन में मौजूद Google के बेहद helpful और easy tool का इस्तेमाल करके फोन खोज सकते हैं। इस टूल का नाम FindMyDevice है।

कैसे काम करता है Google Find My Device App

Google ने Find My Device फीचर को साल 2013 में लॉन्च किया था। Find My Device ऐप का इस्तेमाल करने के लिए इसे सबसे पहले अपने जी-मेल अकाउंट से लॉगिंग करना होगा। इस दौरान अपने फोन का लोकेशन और डेटा भी ऑन करना होगा। ताकि मोबाइल फोन के चोरी होने या फिर गुम होने पर फाइंड माय डिवाइस आपके गूगल मैप लोकेशन हिस्ट्री से आपके फोन का लास्ट लोकेशन स्टोर कर सकें। इसके बाद आप अपने फोन को ट्रेक करके उसका पता लगा सकते हैं। इस ऐप की खासियत है कि ये इंटरनेट ऑफ होने पर भी काम करता है।

Mi 10 Youth Edition 5G लॉन्च, 30 अप्रैल से शुरू होगी सेल

फोन लॉक व डेटा कर सकते हैं डिलीट

Find My Device ऐप की मदद से आप अपने फोन की लास्ट वाई-फाई क्नेक्टिविटी लोकेशन भी पता कर सकते हैं। इसके अलावा फोन में कितनी बैटरी थी इसका भी पता लगा सकते हैं, जिससे की फोन ऑफ होने से पहले उसे खोजने में मदद मिलेगी। इसकी सबसे बड़ी खासियत ये है कि इसके जरिए अपनो फोन के डेटा को डिलीट कर सकते है और अपने फोन को लॉक भी कर सकते हैं, जिससे की कोई दूसरा व्यक्ति उसे ओपन न कर सके।



Source: Mobile News