D2h Combo Offer 2020: HD RF Set-Top Box के साथ Magic stick मिलेगा Free

नई दिल्ली। D2h ने अपने यूजर्स के लिए एक खास Combo Offer पेश किया है। इसके तहत HD RF Set-Top Box के साथ Magic stick दिया जा रहा है। इतना ही नहीं, इसके साथ ग्राहकों को Gold HD Combo channel pack का subscription भी एक महीने के लिए मुफ्त में मिल रहा है। नए ऑफर के तहत कंपनी की वेबसाइट ( D2h site) पर HD RF Set-Top Box और Magic stick को 1,599 रुपये में लिस्ट किया गया है।

बता दें कि डिश टीवी की d2h Magic को पिछले साल अगस्त में लॉन्च किया गया था। इसे टीवी में एक यूएसबी पोर्ट के जरिए कनेक्ट करके साधारण टीवी यूजर्स भी अपने टीवी पर ZEE5, एएलटी बालाजी और हंगामा जैसे ऐप्स के वीडियो कंटेंट देख सकते हैं। d2h Magic की कीमत 399 रुपये रखी गयी है, लेकिन कॉम्बो ऑफर के तहत फ्री में दिया जा रहा है।

Reliance Jio Prepaid यूजर्स को Free में हर दिन मिलेगा 2GB एक्स्ट्रा डेटा

इससे पहले कंपनी ने अपने HD और SD set-top boxes की कीमत में 100 रुपये की कटौती की है। अब ग्राहक D2h HD Set Top Box को 1,599 रुपये और D2h SD SetTop Box को 1,499 रुपये में खरीद सकते हैं। इससे पहले D2h HD और SD Set-Top Boxes की कीमत क्रमश: 1,699 रुपये व 1,599 रुपये रखी गयी थी।



Source: Gadgets