खुशखबरी! मास्क लगाकर Apple iPhone यूजर्स कर सकेंगे FaceID का इस्तेमाल

नई दिल्ली। Apple iPhone यूजर्स जल्द ही मास्क लगाकर Face ID फीचर का इस्तेमाल कर सकेंगे। दरअसल, कोरोनावायरस ( Coronavirus ) महामारी के चलते हर कोई मास्क लगा रहा है और ऐसे में लोग अपने iPhone में Face ID Feature का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं, जिसे देखते हुए कंपनी ने इस फीचर को अपेडट करने का फैसला लिया है।

हाल ही में इस फीचर को iOS 13.5 बीटा डेवलपर वर्जन में स्पॉट किया गया है। बता दें कि iPhone X में सबसे पहले Face ID फीचर को पेश किया गया है जिसके बाद iPhone X से लेकर iPhone 11 सीरीज तक के हर फोन में ट्रू डेप्थ कैमरे की मदद से यूजर के फेशियल डाटा का इस्तेमाल करके फोन को अनलॉक करते हैं।

Google Meet App सभी यूजर्स के लिए Free, करें अनलिमिटेड Video Call

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जारी एक पोस्ट में ये दावा किया गया है कि iOS 13.5 बीटा के कुछ डेवलपर्स के लिए इस नए फीचर को अपडेट कर दिया गया है और माना जा रहा है कि जल्द ही इसे स्टेबल वर्जन के लिए भी रोलआउट किया जाएगा। बता दें कि iOS 13.5 बीटा अपडेट से पहले ही ऑपरेटिंग सिस्टम में Face ID को ट्रेन करने का विकल्प दिया गया था।

 



Source: Mobile News