नई दिल्ली। इलेक्ट्रॉनिक्स और स्मार्टफोन निर्माता कंपनी LG ने लॉकडाउन के बीच अपने भारतीय यूजर्स के लिए एक खास ऑफर पेश किया है। इस दौरान एलजी के किसी प्रोडक्ट को बुक करवा सकते हैं। अगर ऑफर्स की बात करें तो बुकिंग के दौरान ग्राहकों को 15,000 रुपये तक की छूट का फायदा मिलेगा। कंपनी की ओर से जानकारी दी गयी है कि स्मार्टफोन के प्री-बुकिंग 15 मई तक लाइव हैं और अन्य प्रॉडक्ट्स पर मिल रहे ऑफर 30 मई तक मान्य हैं।
LG Lockdown Offers
कंपनी LG G8X ThinQ स्मार्टफोन की बुकिंग करने वाले ग्राहकों को 5000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। वहीं अगर अन्य प्रॉडक्ट्स पर मिलने वाले ऑफर्स की बात करें तो 10,000 रुपये तक का कैशबैक दिया जा रहा है। इसके अलावा Jabra ब्लूटूथ इयरफोन को केवल 1,999 रुपये में बेचा जा रहा है।
D2h का रमजान तोहफा ! 1 रुपये में देखें TV चैनल्स, जानें पूरा ऑफर
LG TV Offers
साथ ही LG TV और ऑडियो प्रॉडक्ट्स के लिए रजिस्टर करने वाले ग्राहकों को करीब 15,000 रुपये तक की छूट मिलेगी। हालांकि इसके लिए आपको क्रेडिट और डेबिट कार्ड्स से ही पेमेंट करना होगा। वहीं। OLED और UHD टीवी के लिए रजिस्टर करने वाले ग्राहकों को 35,990 रुपये की कीमत वाली दूसरी टीवी जीतने का मौका दिया जा रहा है। LG TV खरीदने वाले ग्राहकों को 10,000 रुपये का गिफ्ट वाफचर्स मिल रहा है। एसी और वॉशिंग मशीन पर भी कंपनी कई ऑफर्स लेकर आई है।
Source: Gadgets