नई दिल्ली। कोरोनावायरस लॉकडाउन ( coronavirus Lockdown ) के बीच चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो (Vivo) ने अपने ग्राहकों के लिए स्मार्ट रिटेल सर्विस शुरु ( Vivo Start Special Retail Program) की है। इसके जरिए ग्राहक वीवो इंडिया ( Vivo India ) फेसबुक पेज (Facebook Page), वीवो ई-स्टोर (Vivo E-Store) या फिर 8955771110 नंबर पर मैसेज (SMS) करके Smartphone ऑर्डर कर सकते हैं।
कंपनी का कहना है कि 30,000 इनस्टोर प्रमोटर और 20,000 ऑफलाइन रिटेलर्स की मदद से ग्राहकों तक स्मार्टफोन पहुंचाया जाएगा। इसके लिए अलावा ग्राहक फेसबुक पेज और एसएमएस के जरिए ब्रांड प्रमोटर से फोन की जानकारी हासिल कर सकेंगे। इसके बाद अगर ग्राहक को फोन पसंद आता है, तो प्रमोटर ग्राहक की नजदीकी रिटलर्स को उसकी जानकारी दे देगा जिसके बाद ग्राहक स्मार्टफोन खरीद सकेंगे। वहीं रिटेलर्स स्मार्टफोन की होम डिलीवरी भी करेंगे।
Samsung Galaxy A50s के दाम में 2,471 रुपये की कटौती, जानिए नई कीमत
कंपनी का मानना है कि लॉकडाउन की वजह से लोगों को फोन खरीदने के लिए घर से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं , ऐसे में ये सर्विस लोगों की काफी सहायता करेगा। बता दें कि सरकार ने लॉकडाउन को 17 मई तक के लिए बढ़ा दिया है। इसके साथ ही देश के राज्यों को तीन जोन जैसे- ग्रीन, ऑरेंज और रेड जोन में बांटा गया है।
Source: Mobile News