Mi 10 5G की Pre-Booking इस दिन से हो रही शुरू, Free मिलेगा Wireless Power Bank

नई दिल्ली। एमआई 10 ( Mi 10 5G 2020 ) की भारत में प्री-बुकिंग 8 मई को दोपहर 2 बजे के बाद से शुरू हो जाएगी। इस दिन ही इस 5जी स्मार्टफोन को ऑनलाइन दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। ऑफर्स की बात करें तो Mi 10 5G स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग पर कंपनी की तरफ से ग्राहकों को Mi Wireless Power Bank फ्री में मिलेगा, जिसकी असल कीमत 2,499 रुपये है।

Mi 10 5G के स्पेसिफिकेशन्स

ग्लोबल बाजार में इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है जो 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ है। स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 SoC प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और ये फोन एंड्रॉइड 10 पर आधारित MIUI 11 पर रन करता है।

WhatsApp Pay जल्द होगा भारत में लॉन्च, Google Pay और Paytm को मिलेगी कड़ी टक्कर

Mi 10 5G कैमरा

फोटोग्राफी के लिए रियर में चार कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला 108-मेगापिक्सल का सेंसर, तीसरा 13-मेगापिक्सल का वाइड एंगल सेंसर, तीसरा 2-मेगापिक्सल का पोट्रेट लेंस और चौथा 2-मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 20-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। पावर के लिए फोन में 4,780mAh की बैटरी दी गयी है जो 30W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ है।



Source: Mobile News