iPhone SE 2020 की खरीद पर मिलेगा 3,600 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट, जानें पूरा ऑफर

नई दिल्ली। Apple iPhone SE 2020 को जल्द ही ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर सेल के लिए पेश किया जाएगा। अगर ऑफर्स की बात करें तो HDFC बैंक से भुगतान करने पर 3,600 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिलेगा। यानी ये फोन 38,900 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। ध्यान रहे कि इस फोन को सिर्फ ग्रीन व ऑरेंज जोन में रहने वाले ग्राहक ही ऑर्डर कर सकते है।

iPhone SE 2 की कीमत

कंपनी ने iPhone SE 2020 की भारत में शुरुआती कीमत 42,500 रुपये है, जिसमें 64जीबी स्टोरेज मिलेगा। वहीं 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 47,800 है और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 58,300 रुपये रखी गयी है। लेकिन डिस्काउंट के बाद तीनों वेरिएंट 38,900 रुपये, 44,200 रुपये और 54,700 रुपये में बेचा जाएगा।

iPhone SE 2 के स्पेसिफिकेशन्स

iPhone SE 2020 में 4.7 इंच की रेटिना HD डिस्प्ले है, जो टच आईडी फीचर के साथ है। इसमें लेटेस्ट A13 बायोनिक चिप का इस्तेमाल किया गया है।फोन व्हाइट, ब्लैक और रेड कलर में बेचा जाएगा। iPhone SE 2020 में ग्राहक दो सिम का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिसमें एक सिम और दूसरा ई-सिम होगा।

Lockdown: Train टिकट Online मिलेगा कन्फर्म, बुकिंग के दौरान इन बातों का रखें ध्यान

iPhone SE 2020 का कैमरा

iPhone SE 2020 में फोटोग्राफी के लिए रियर और फ्रंट में 12 मेगापिक्सल का सिंगल कैमरा दिया गया है और फोन iOS 13 पर रन करता है। इसमें 3GB रैम मौजूद है। पावर के लिए 1,960 mAh की बैटरी दी गयी है, जो वायरलेस चार्जिंग और Qi सर्टिफाइट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ है।

iPhone SE के अन्य फीचर्स

iPhone SE (2020) में कनेक्टिविटी के लिए 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11ax, NFC, Bluetooth v5.0 और GPS/ A-GPS दिया गया है। इसमें 3.5mm का ऑडियो पोर्ट भी है। फोन की लंबाई चौड़ाई 138.4×67.3×7.3mm है और पूरा वजह 148 ग्राम का है। फोन IP67 वाटर और डस्ट रेसिस्टेंस रेटिंग के साथ है यानी 1 मीटर पानी में 30 मिनट तक रह सकता है।



Source: Gadgets