Mi TV यूजर्स को 1,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ मिलेगा Mi Box 4K, जानें पूरा ऑफर

नई दिल्ली। शाओमी ने अपने ग्राहको के लिए एक खास ऑफर पेश किया है। इसके तहत Mi Box 4K पर 1000 रुपये की छूट मिल रही है। हालांकि इसका लाभ उन्हीं ग्राहकों को मिलेगा जिसके पास Mi TV 4 55 है। ये शाओमी की पहली टीवी है जिसे साल 2018 में लॉन्च किया था। बता दें कि अब Mi TV 4 55 को कोई एंड्रॉएड अपडेट जारी नहीं किया जाएगा।

Mi Box 4K Offer

शाओमी की तरफ से यूजर्स के लिए ऑनलाइन ई-स्टोर पर एक अलग पेज तैयार किया गया है। अगर आप भी इसका लाभ लेना चाहते हैं तो इस पेज पर जाकर अपना नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, Mi TV 4 का सीरियल नंबर और मोड ऑफ परचेज भरें। इसके बाद आपको एक कूपन कोड मिलेगा, जिसे Mi Box 4K ऑर्डर करने के दौरान इस्तेमाल करके 1000 रुपये की छूट पा सकते हैं।

Mi Box 4K Price

Mi TV Box 4K को इस महीने भारत में Mi 10 5G के साथ लॉन्च किया गया है। Mi TV Box 4K की असल कीमत 3,499 रुपये रखी गयी है, लेकिन ऑफर के बाद ग्राहक 33 फीसदी डिस्काउंट के साथ इसे महज 2,499 रुपये में खरीद सकते हैं। Mi TV Box 4K को ग्राहक mi.com, Flipkart और Mi Home stores से खरीद सकते हैं। कंपनी जल्द ही ऑफलाइन पार्टन स्टोर पर भी बिक्री के लिए उपलब्ध करेगी।

Facebook Messenger Rooms लाइव, अब एक साथ 50 लोग करें Video Chat

Mi Box 4K Features

ये एक छोटा डिवाइस है और ये Android 9.0 पर काम करता है। Mi Box 4k 5000 ऐप्स व गेम को सपोर्ट करता है। इसकी मदद से टीवी में किसी भी गेम को डाउनलोड करके खेल सकते है। अगर नेटफ्लिक्स और अमेजन देखना चाहते हैं तो भी इसकी मदद से टीवी पर देख सकते हैं। यानी ये पुरानी टीवी को पूरी तरह से स्मार्ट टीवी में बदल देता है। इतना ही नहीं ये Google Assistant को भी सपोर्ट करता है।



Source: Gadgets