नई दिल्ली। चीनी इलेक्ट्रॉनिक कंपनी Honor ने Honor X1 Smart TV लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने Smart TV को तीन अलग-अलग साइज वेरिएंट में उतारा है, जिसमें 50 इंच, 55 इंच और 65 इंच स्क्रीन साइज शामिल है। इस स्मार्ट टीवी की खासियत है कि इसमें बेहद ही पतला बेजल है। इसके अलावा तीनों वेरिएंट में 94 फीसद का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो दिया गया है।
Honor X1 Smart TV में 3D स्ट्रीमर और टेक्सटर डिजाइन है और कॉम्प्रिहेंसिव ऑडियो-वीडियो टेक्नोलॉजी से लैस है। इसके अलावा इसमें चार स्टीरियो स्पीकर्स मौजूद है, जिसमें से दो 0.5L इंडिपेंडेंट साउंट चैम्बर्स है। कंपनी का दावा है कि इस स्मार्ट टीवी का साउंड थिएटर लेवल का है। इस टीवी में Honghu 818 स्मार्ट चिपसेट प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और इसमें 2 जीबी रैम के साथ 16 जीबी की स्टोरेज दी गयी है।
Internet Banking Tips: इन बातों का रखें ध्यान, नहीं तो अकाउंट हो जाएगा खाली
Honor X1 Smart TV के 65-inch वेरिएंट की कीमत 3299 yuan ( करीब 35,150 रुपये ) है और इसकी प्री-बुकिंग चीन में शुरू हो चुकी है। वहीं टीवी के पहले सेल का आयोजन 25 मई को किया जाएगा, जहां 300 yuan का ग्राहकों को डिस्काउंट मिलेगा। Honor X1 55-inch मॉडल की कीमत 2299 yuan ( लगभग 24,495 रुपये ) है। फिलहाल 50-inch वेरिएंट की कीमत व सेल का कोई खुलासा नहीं किया गया है।
गौरतलब है कि भारत में हाल ही में लॉन्च किए गए स्मार्टफोन Honor 9X Pro की प्री-बुकिंग 19 मई तक चलेगी। वहीं Honor 9X Pro को फ्लिपकार्ट Special Early Access Sale में 21 मई दोपहर 12 बजे से 22 मई दोपहर 12 बजे तक बेचा जाएगा। इस दौरान फोन की खरीदारी पर ग्राहकों को 3,000 रुपये का सीधा डिस्काउंट मिलेगा। साथ ही बिना ब्याज वाली ईएमआई का भी ऑप्शन दिया जाएगा। फोन को midnight Black और Phantom Purple कलर में बेचा जाएगा। इसमें 6 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज है और इसकी कीमत 17,999 रुपये रखी गयी है।
Source: Gadgets