नई दिल्ली। सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल (BSNL) ने अपने प्री-पेड यूजर्स के लिए दो नए प्लान पेश किया है। इन दोनों पैक की कीमत 1,599 रुपये और 899 रुपये है। इस प्लान में यूजर्स को 1,500 रुपये का टॉकटाइम और BSNL टू BSNL अनलिमिटेड कॉल्स का लाभ मिलेगा। साथ ही हर दिन 2GB हाई स्पीड डेटा भी मिलेगा। कंपनी का ये Prepaid Plan फिलहाल उड़ीसा सर्कल के लिए पेश किया गया है। चलिए विस्तार से इन दोनों प्लान के बारे में बात करते हैं।
BSNL 1599 plan
इस प्लान में 1,500 रुपये का टॉकटाइम मिलेगा। साथ ही हर दिन 2GB high-speed data मिलेगा। इस प्लान की वैधता 425 दिनों की है। इसके अलावा BSNL टू BSNL अनलिमिटेड कॉल्स और अन्य नेटवर्क पर कॉल के लिए 20 पैसे प्रति मिनट वसूला जाएगा।
BSNL 899 plan
कंपनी के इस प्लान में प्री-पेड यूजर्स को BSNL network पर अनलिमिटेड कॉल्स, हर दिन 2GB high-speed data और अन्य नेटवर्क पर कॉल के लिए 20 पैसे प्रति मिनट वसूला जाएगा। इसमें ग्राहकों को 100 रुपये का टॉकटाइम मिलेगा और इसकी वैधता 365 दिनों की है। इस ऑफर का लाभ ग्राहक 31 मई तक ले सकते हैं।
8,999 रुपये वाले Moto G8 Power Lite की भारत में सेल शुरू, जानें फीचर्स व ऑफर्स
BSNL 2,399 Plan
इस प्लान को कंपनी ने सिर्फ प्री-पेड यूजर्स के लिए पेश किया है। इसकी कीमत 2,399 रुपये है और इसमें आपको कुल 600 दिनों की वैधता मिलेगी। इसके अलावा BSNL 2,399 Prepaid Plan में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग ऑफर किया जा रहा है। इसके तहत हर दिन 250 मिनट्स कॉलिंग के लिए मिलेगा। साथ ही प्रतिदिन 100 SMS मुफ्त में मिलेगा। बता दें कि इस प्लान में यूजर्स को डेटा का लाभ नहीं मिलेगा। अन्य बेनिफिट्स के तहत यूजर्स को 60 दिनों के लिए फ्री रिंगबैक टोन भी मिलेगा।
BSNL 699 Plan
इस plan में BSNL यूजर्स को हर दिन 500 MB data और किसी भी नेटवर्क पर unlimited calls का फायदा मिलेगा। इसके अलावा हर दिन 100SMS भी ऑफर किया जा रहा है। इस पैक की वैधता 160 दिनों की है। हालांकि कंपनी इस प्लान के साथ 20 दिनों की वैधता एक्स्ट्रा दे रही है। बता दें कि दोनों ही प्लान कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट कर दिए गए हैं।
Source: Mobile News