Samsung मोबाइल समेत अन्य प्रोडक्ट्स की वारंटी 15 जून तक के लिए एक्सटेंड

नई दिल्ली। Samsung ने मोबाइल समेत अन्य प्रोडक्ट्स की वारंटी को 15 जून तक के लिए एक्सटेंड ( Samsung Extend Warranty ) कर दिया है ताकि लोगों को वारंटी खत्म होने के बाद भी परेशान न होना पड़े। Samsung के स्टेटमेंट के मुताबिक वारंटी को एक्सटेंड ( Samsung Warranty Customer Care ) करने का फैसला मौजूदा हालात को देखते हुए लिया गया है। साथ ही इस बात को भी साफ कर दिया गया है कि वारंटी एक्सटेंट सिर्फ उन्हीं प्रोडक्ट्स के लिए वैलिड है, जिनकी वारंटी 20 मार्च से 31 मई के बीच है।

बता दें कि इससे पहले Samsung ने जानकारी दी थी कि वो डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म Benow के साथ समझौता कर रहा है, जिससे की Samsung के ग्राहक अपने नजदीकी स्टोर से टीवी, रेफ्रिजरेटर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स मंगवा सकते हैं। साथ ही कंपनी ने ये भी जानकारी दी है कि उसके सभी स्टोर सेफ्टी सर्टिफाइड हैं।

iPhone में भारतीय डेवलपर ने निकाला बग, इनाम में मिला 75 लाख रुपया

गौरतलब है कि Samsung Galaxy M11 और Galaxy M01 को भारत में लॉन्च कर दिया है। a
भारत में सैमसंग गैलेक्सी एम11 के 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये है। फोन 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 12,999 रुपये है। दोनों मॉडल ब्लैक, मेटालिक ब्लू और वायलेट रंग में हैं। वहीं सैमसंग गैलेक्सी एम01 को केवल 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज में पेश किया गया है, जिसकी कीमत 8,999 रुपये रखी गयी है। Samsung Galaxy M01 को ब्लैक, ब्लू और रेड कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।

Samsung Galaxy M11 और Galaxy M01 दोनों ही स्मार्टफोन Amazon, Flipkart, Samsung India eStore और अन्य प्रमुख ई-रिटेलर्स के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध हो चुके हैं। दोनों फोन ऑफलाइन स्टोर्स के जरिए भी बेचे जाएंगे। गैलेक्सी एम11 में होल-पंच डिस्प्ले डिज़ाइन आता है और इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। वहीं, गैलेक्सी एम01 में एक वॉटरड्रॉप-स्टाइल नॉच वाला डिस्प्ले आता है

 



Source: Gadgets