नई दिल्ली। Amazon India से Vivo स्मार्टफोन्स खरदीने पर जबरदस्त ऑफर ( Amazon India Smartphone Offers ) मिलेगा। इस दौरान पिछले साल लॉन्च हुए और इस साल पेश किए गए हैंडसेट्स पर 9,000 रुपये तक का बेनिफिट ( Amazon Vivo Offers ) मिलेगाा। इसमें Vivo V19 और Vivo S1 Pro के अलावा Vivo V17, Vivo S1, Vivo Y19, Vivo Y15 और Vivo Y91i समेत कई स्मार्टफोन ( Vivo Phones Discounts ) शामिल हैं। इसके अलावा यूजर्स 2,500 रुपये तक का अतिरिक्त एक्सचेंज बेनिफिट, 12 महीने तक का नो-कॉस्ट EMI ( Amazon No Cost EMI ) का भी लाभ मिलेगा।
Vivo V19 ऑफर्स
इस फोन पर 2,500 रुपये का एक्स्ट्रा एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। इसके अलावा 9,500 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है। वहीं Citi बैंक कार्ड से भुगतान करने पर 10 फीसद का इंस्टैंट डिस्काउंट (1,500 रुपये ) मिलेगा। साथ ही फोन पर 12 महीने तक बिना ब्याज वाली EMI का भी ऑप्शन है। फोन का बेस वेरिएंट 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ है, जिसकी कीमत 27,990 रुपये है। वहीं टॉप मॉडल 8GB रैम व 256GB स्टोरेज के साथ उतारा गया है, जिसकी कीमत 31,990 रुपये है। फोन को मिस्टिक सिल्वर और पियानो ब्लैक कलर में उतारा गया है।
Vivo V19 Specifications
स्मार्टफोन में 6.44 इंच का फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 2400×1080 पिक्सल्स है। फोन Android 10 ओएस पर रन करता है और इसमें स्पीड के लिए Qualcomm Snapdragon 712 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोन के स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। फोन में इंन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है और डुअल सिम कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं।
9 जुलाई को Samsung Galaxy S20+ BTS Edition होगा लॉन्च, इन दिन से शुरू होगी प्री-बुकिंग
Vivo V19 Camera
फोटोग्राफी के लिए क्वाड रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। पहला f/1.79 अपर्चर के साथ 48-मेगापिक्सल का सेंसर, दूसरा f/2.2 अपर्चर के साथ 8-मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस, तीसरा f/2.4 अपर्चर के साथ 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और चौथा 2-मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर कैमरा मौजूद है। वहीं वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए ड्यूल फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें पहला f/2.08 अपर्चर के साथ 32-मेगापिक्सल का सेंसर और दूसरा f/2.28 अपर्चर के साथ 8-मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। पावर बैकअप के लिए 4,500 एमएएच की बैटरी दी गयी है जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है और USB Type-C के साथ है।
Source: Mobile News