2 जुलाई को OnePlus Affordable Smart TV होगा लॉन्च, जानिए फीचर्स

नई दिल्ली। OnePlus भारत में दो अफोर्डेबल स्मार्ट टीवी ( OnePlus Affordable Smart TV ) 2 जुलाई को लॉन्च करने जा रहा है। इसकी जानकारी कंपनी के CEO पेट लाउ ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए दी है। फिलहाल कंपनी के नए स्मार्ट टीवी ( OnePlus Smart TV List ) के फीचर्स को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है। माना जा रहा है कि कंपनी भारत में अपने नए टीवी ( OnePlus TV ) को करीब 20,000 से 25,000 रुपये के आस-पास पेश करेगी।

बता दें कि पिछले साल कंपनी ने OnePlus TV Q1 Series के तहत OnePlus TV Q1 और OnePlus TV Q1 Pro को लॉन्च किया था। इनकी कीमत 69,900 रुपये और 99,900 रुपये रखी गयी थी। OnePlus TV में HDMI, USB पोर्ट समेत कई स्मार्ट फीचर्स मौजूद है। इसके अलावा टीवी Google Assistant और स्मार्ट वॉयस कमांड फीचर दिया गया है।

OnePlus TV Q1 Series स्पेसिफिकेशंस

OnePlus TV में 55 इंच का 4K QLED डिस्प्ले दिया गया है, जो क्वॉन्टम डॉट टेक्नोलॉजी से लैस है। इसके स्क्रीन का रिजॉल्यूशन (1920×1080) पिक्सल और स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 95.7% का है। इसमें Dolby Vision औरHDR10+ का सपोर्ट दिया गया है। साउंड के लिए इस टीवी में 8 स्पीकर्स दिए गए हैं, जिनमें 6 फ्रंट और 2 बैक में हैं। इस टीवी के यूजर्स को स्मार्टफोन की तरह ही तीन साल के लिए एंड्रॉयड अपडेट मिलता रहेगा। यूजर्स को इस टीवी में अमेजन, वूट, नेटफ्लिक्स, इरोस नाव, सन एनएक्सटी जैसे डिजिटल कंटेंट की सुविधा मिलेगी।

Best Air Cooler 2020: 10,000 रुपये से कम कीमत वाले कूलर, देखें लिस्ट

OnePlus TV को यूजर्स अपने स्मार्टफोन के जरिए भी कंट्रोल कर सकते हैं। अपने फोन के जरिए यूजर्स इस टीवी पर टाइपिंग और ऐप्स को बंद और खोल सकते हैं। वहीं यूजर्स स्मार्ट डिवाइस गूगल असिस्टेंट के जरिए अपनी वॉइस के कमांड से भी टीवी को चला सकते हैं। इस टीवी में लगा मैग्नेटिक प्लेट इसे प्रीमियम लुक देता है।

गौरतलब है कि आज भारत में OnePlus 8 की सेल आयोजित की गयी है। OnePlus 8 का 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 41,999 रुपये में मिलेगा। वहीं 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 44,999 रुपये है और टॉम मॉडल वेरिएंट 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 49,999 रुपये है। ग्राहक फोन को Glacial Green, Interstellar Glow और Onyx Black कलर में खरीद सकते हैं। OnePlus 8 specifications इसमें 6.55 इंच के फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले है जो 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है और रिजॉल्यूशन (1,080×2,400 pixels) है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 SoC प्रोसेसर चिपसेट है और Android 10 पर आधारित OxygenOS पर रन करता है।



Source: Gadgets