Oppo A52 भारत में लॉन्च, 17 जून को होगी सेल, जानें कीमत व ऑफर्स

नई दिल्ली। Oppo A52 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इस फोन की सेल ( Oppo A52 Sale ) 17 जून से ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर पर होगी। कंपनी ने फोन को सिर्फ एक ही रैम वेरिएंट में पेश किया है। इसमें 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज शामिल है, जिसकी कीमत ( Oppo A52 Price in India ) 16,990 रुपये रखी गयी है। अगर ऑफर्स की बात करें तो बैंक ऑफ बड़ौदा के क्रेडिट कार्ड और फेडरल बैक के डेबिट कार्ड से खरीदारी करने पर 5 फीसदी कैशबैक मिलेगा। ग्राहक स्मार्टफोन को ट्वाइलाइट ब्लैक और स्ट्रीम व्हाइट कलर में खरीद सकते हैं। इससे पहले फोन को चीन में लॉन्च किया जा चुका है।

Oppo A52 specifications

इस फोन में 6.5 इंच डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन (1,080×2,400 पिक्सल) है और इसका 90.5 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो है। फोन Android 10 पर आधारित ColourOS 7.1 पर काम करता है। स्पीड के लिए स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 665 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। माना जा रहा है कि कंपनी फोन को भारत में 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में भी आने वाले वक्त में पेश करेगी। फोन के किनारे पर फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है।

हर दिन 1.5GB डेटा वाले Jio, Airtel और Vodafone के बेस्ट प्लान्स

फोटोग्राफी के लिए Oppo A52 में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला 12 मेगापिक्सल, दूसरा 8 मेगापिक्सल, तीसरा व चौथा 2-2 मेगापिक्सल के कैमरे हैं। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गयी है, जो 18W फास्ट चार्जिंग के साथ है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई, एलटीई, ब्लूटूथ, एक 3.5 मिलिमीटर हेडफोन जैक और चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट है।

इससे पहले Oppo A72 को पेश किया गया है। इसमें 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 2340 x 1080 पिक्सल है। फोन में स्पीड के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर (Snapdragon 665 SoC) का इस्तेमाल किया गया है और फोन Android 10 Based ColorOS 7.1 पर रन करता है। कंपनी ने फोन को सिर्फ एक ही वेरिएंट में उतारा है जिसमें 4GB रैम और 128GB इंटरनल मेमोरी शामिल है। जरूरत पड़े पर स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से बढ़ा भी सकते हैं। फोन में सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है और डुअल सिम को सपोर्ट करता है।



Source: Mobile News