नई दिल्ली: Samsung Galaxy Note 10 Lite पर 5,000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। ग्राहक फोन को Amazon से खरीद सकते है। इसके बाद स्मार्टफोन को 33,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इस कैशबैक का लाभ लेने के लिए Citibank का क्रेडिट या डेबिट कार्ड इस्तेमाल करना है। ये ऑफर 13 जुलाई से लेकर 6 अगस्त तक के लिए वैलिड है।
Samsung Galaxy Note 10 Lite कीमत
Galaxy Note 10 Lite के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 38,999 रुपये और 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 40,999 रुपये है। वहीं 5,000 रुपये के डिस्काउंट के बाद ये फोन आपको 33,999 रुपये और 45,999 रुपये में मिलेगा। जरूरत पड़ने पर स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ा भी सकते हैं। इसे ब्लैक, रेड, ऑरा ग्लो, ऑरा रेड कलर ऑप्शन के साथ खरीद सकते हैं।
Samsung Galaxy Note 10 Lite स्पेसिफिकेशन्स
सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 में 6.7 इंच की फुल एचडी प्लस Infinity-O Super AMOLED डिस्प्ले दी गयी है जिसका रिजॉल्यूशन (1080 x 2400 ) पिक्सल है। फोन के साथ S-Pen भी दिया गया है। Galaxy Note 10 Lite को भी तीन ऑरा ग्लो, ऑरा ब्लैक और ऑरा रेड कलर ऑप्शन्स के साथ खरीदा जा सकता है।
5,000mAh बैटरी के साथ Samsung Galaxy A21s भारत में लॉन्च, जानें कीमत
Oppo Find X2 और Oppo Find X2 Pro लॉन्च, जानिए कीमत व फीचर्स
Samsung Galaxy Note 10 Lite कैमरा
फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला f/1.7 लैंस के साथ 12 मेगापिक्सल, दूसरा f/2.2 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल और तीसरा f/2.4 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए f/2.2 अपर्चर के साथ 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 4,500mAh की बैटरी दी गयी है। फोन की लंबाई और चौड़ाई 76.1 x 163.7 x 8.7mm है और पूरा वजन 199 ग्राहक का है।
Source: Mobile News