नई दिल्ली। टेलिविजन मैनुफैक्चरिंग कंपनी TCL ने भारत में QLED TV की नई रेंज के तहत C715, C815 और X915 लॉन्च किया है, जो 4K और 8K वीडियो सपोर्ट के साथ आता है। ये सभी टीवी एंड्राइड टीवी प्लेटफॉर्म पर काम करते हैं। ग्राहक टीवी को ई-कॉमर्स साइट Amazon से खरीद सकते है।
X915 टीवी में 8K स्क्रीन दी गयी है जिसकी कीमत 2,99,990 रुपये है। इसमें 75 इंच की स्क्रिन है। C715 के 50 इंच वेरिएंट की कीमत 45,990 रुपये, 55 इंच मॉडल की कीमत 55,990 रुपये और 65 इंच मॉडल की कीमत 79,990 रुपये रखी गयी है। C815 के 55 इंच वेरिएंट की कीमत 69,990 रुपये, 65 इंच वेरिएंट की कीमत 99,990 रुपये और 75 इंच वेरिएंट की कीमत 1,49,990 रुपये रखी गयी है। ग्राहक टीवी को ई-कॉमर्स साइट Amazon से खरीद सकते है।
लॉन्चिंग से पहले iQOO 3 Pro की कीमत व स्पेसिफिकेशन्स का हुआ खुलासा
TCL C715, C815, X915 स्पेसिफिकेशन्स
TCL C715 और C815 को QLED 4K TVs रेंज के तहत लॉन्च किया गया है। X915 में 85 इंच का 8K QLED डिस्प्ले मौजूद है जिसका रेजॉल्यूशन 7680×4320 पिक्सल है। टीवी Android TV 9 Pie पर काम करता है और इसमें HDR कंटेंट और Google Assistant सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा साउंड क्वालिटी के लिए Dolby Vision और Dolby Atmos जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
बता दें कि पिछले साल यानी 2019 में कंपनी ने भारत में TCL 85P8M 85-inch 4K Android TV लॉन्च किया था, जो HDR सपॉर्ट के साथ है। इसकी कीमत 1,99,999 रुपये रखी गयी है। 85-इंच TCL 85P8M TV को प्रीमियम लुक देने के लिए मेटल फ्रंट रेलिंग का इस्तेमाल किया गया है। टीवी स्क्रीन 3840×2160 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ है और डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 60Hz है। टीसीएल 85P8M टीवी ऐंड्रॉयड 9 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है और इसमें 2 जीबी रैम के साथ 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गयी है। टीवी में MT58CX-AU प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। टीवी में दमदार साउंड क्वॉलिटी देने के लिए 20 वॉट के स्पीकर्स के साथ एक 5 वॉट का स्पीकर भी दिया गया है।
Source: Gadgets