नई दिल्ली। शाओमी आज भारत में रेडमी नोट 9 सीरीज के तहत Redmi Note 9 को लॉन्च करने जा रहा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी इस फोन को 6जीबी रैम वेरिएंट के साथ पेश कर सकती है। फिलहाल Redmi Note 9 की भारत में कीमत को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है। बता दें कि फोन को भारत से बाहर 3GB रैम और 4GB रैम में उतारा गया है।
Redmi Note 9 Specifications
इसमें 6.53 इंच का फुल एचडी प्लस डॉट डिस्प्ले दिया गया है और स्क्रिन की सुरक्षा के लिए गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दिया गया है। फोन में स्पीड के लिए मीडियाटेक हीलियो जी85 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोन में डुअल सिम का इस्तेमाल कर सकते है और एंड्रॉयड 10 पर काम करता है। इसके अलावा एसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को बढ़ाया भी जा सकता है।
Redmi Note 9 Camera
फोटोग्राफी के लिए फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला 48 मेगापिक्सल, दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल, तीसरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और चौथा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा है। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 13 मेगपिक्सल का कैमरा मौजूद है। पावर के लिए 5,020एमएएच की बैटरी दी गयी है जो 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ है। इसके अलावा फोन में 3.5 एमएम का ऑडियो जैक और रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
Jio के दो सबसे सस्ते प्लान बंद, अब 75 रुपये की शुरू कीमत में मिलेगा पैक
Redmi Note 9 Pro Specifications
भारत में इस फोन में 6.67 इंच की डिस्प्ले दी गयी है, जिसका रिजॉल्यूशन (1080×2400 पिक्सल) है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। स्क्रिन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया है। स्पीड के लिए octa-core Snapdragon 720G SoC का इस्तेमाल है। Redmi Note 9 Pro एंड्रॉयड 10 पर आधारित MIUI 11 पर चलता है और ये NAVIC का स्पोर्ट दिया गया है।
Source: Gadgets