नई दिल्ली: Realme X2 स्मार्टफोन के नए वेरिएंट के सेल का आयोजन आज रात 8 बजे किया गया है। कंपनी ने नए वेरिएंट को 8GB रैम और 256GB स्टोरेज मॉडल के साथ उतारा है। फिलहाल नए वेरिएंट की कीमत का खुलासा नहीं किया गया है। ग्राहक रियलमी की वेबसाइट Realme.com से खरीद सकते हैं। पिछले साल यानी साल 2019 में लॉन्चिंग के दौरान रियलमी एक्स2 को 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट, 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज मॉडल और 8 जीबी रैम व 128 स्टोरेज वेरिएंट में उतारा था और इनकी कीमत क्रमश- 16,999 रुपये, 18,999 रुपये और 19,999 रुपये रखी गयी थी। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि नए वेरिएंट को 21, 999 रुपये के करीब बेचा जाएगा।
Realme X2 स्पेसिफिकेशन
Realme X2 में 6.4 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2340 पिक्सल है। फोन में वॉटरड्रॉप स्टाइल नॉच डिस्प्ले दिया गया है। फोन नाइम मोड को सपोर्ट करता है। स्मार्टफोन में कॉर्निंग गोरिल्ला 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है और इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है। फोन में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। जरूरत पड़ने पर स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से बढ़ा भी सकते हैं। फोन एंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड ColorOS 6 पर चलता है।
कल 8000 से कम कीमत वाले Realme C11 की भारत में पहली सेल, जानें फीचर्स
Realme X2 का कैमरा
रियलमी एक्स2 में चार रियर कैमरे हैं जिनमें पहला अपर्चर f/1.8 के साथ 64 मेगापिक्सल, दूसरा 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल, तीसरा 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर और चौथा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस कैमरा दिया गया है। इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 4000mAh की बैटरी दी गयी है जो 30वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी की बात करें तो रियलमी एक्स2 में 4G LTE, ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी टाइप-सी और 3.5एमएम का हेडफोन जैक मिलेगा।
Source: Gadgets