रियलमी का पहला 6,000mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन लॉन्च, जानें कीमत व फीचर्स

नई दिल्ली। Realme ने C सीरीज के तहत नया स्मार्टफोन Realme C15 लॉन्च कर दिया है। इस फोन को कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इंडोनेशिया में पेश किया है। इस फोन की खासियत है कि ये कंपनी का पहला 6,000mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन है। इस फोन को कंपनी ने तीन वेरिएंट में उतारा है और इसकी सेल कल यानी 29 जुलाई को आयोजित की जा रही है। ग्राहक फोन को मेरिन ब्लू और सीगुल सिल्वर कलर वेरिएंट में खरीद सकते हैं।

Realme C15 की कीमत

Realme C15 के बेस वेरिएंट को 3GB रैम व 64GB स्टोरेज के साथ उतारा गया है और इस मॉडल की कीमत IDR 1,999,000 ( करीब 10,300 रुपये ) रखी गयी है। दूसरा वेरिएंट 4GB रैम व 64GB स्टोरेज है और इसकी कीमत IDR 2,199,000 ( लगभग 11,300 रुपये ) है। वहीं टॉप मॉडल को 4GB रैम व 128GB स्टोरेज वेरिएंट में खरीद सकते हैं। इसकी कीमत IDR 2,499,000 (करीब 12,900 रुपये) हैं। यूजर्स इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा Lazada.com समेत अन्य ई-कॉमर्स वेबसाइट्स से खरीद सकते हैं। फिलहाल भारत में इसकी लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गयी है।

Realme C15 स्पेसिफिकेशन्स

इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच का एचडी+ एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। फोन एंड्राइड 10 ओएस पर काम करता है और स्पीड के लिए Realme C15 में MediaTek Helio G35 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से 256GB तक एक्सपेंड किया जा सकता है।

48-मेगापिक्सल वाले Vivo V19 की कीमत में 4000 रुपये की कटौती, जानें अन्य ऑफर्स

फोटोग्राफी व वीडियो के लिए Realme C15 में यूजर्स को क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला 13 मेगापिक्सल का मेन सेंसर, दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर, तीसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर और चौथा एक ब्लैक एंड व्हाइट सेंसर है। वहीं वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए स्मार्टफोन में AI ब्यूटी फीचर के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जो वॉटरड्रॉप स्टाइल नॉच डिस्प्ले के साथ है। फोन में पावर के लिए 6,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।



Source: Gadgets