नई दिल्ली। Asus ने भारत में अपने चार नए लैपटॉप Asus ZenBook 13, Asus ZenBook 14, Asus VivoBook S14 और Asus VivoBook K14 लॉन्च कर दिया है। इन तीनों की कीमत क्रमश- 79,990 रुपए, 79,990 रुपए, 67,990 रुपए और 39,990 रुपए रखी गयी है। इन सभी लैपटॉप को ऑफलाइन के साथ Amazon और Flipkart शॉपिंग साइट से भी खरीद सकते हैं।
Asus ZenBook 13 और ZenBook 14 स्पेसिफिकेशन्स
ZenBook 14 में 14 इंच की फुल डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 10th जनरेशन Intel Core i7 प्रोसेसर का इस्तेमाल है जो Iris Plus ग्राफिक्स के साथ है। इसमें 16GB रैम का सपोर्ट मिलेगा। लैपटॉप में 67Wh लीथियम बैटरी मिलेगी, जो 22 घंटे के पावरबैक के साथ आएगी। कनेक्टिविटी के लिए दो Thunderbolt 3 port, एक USB 3.2 Type-A port और एक HDMI पोर्ट मिलेगा। Zenbook 13 का वजन 1.07 और Zenbook 14 का वजन 1.13 ग्राम है।
Vodafone ने तीन महीने की वैधता वाला नया प्लान किया लॉन्च, मिलेंगे कई बेनिफिट्स
Asus VivoBook K14 स्पेसिफिकेशन्स
इस लैपटॉप में 14 इंच की फुल एचडी LED स्क्रीन मिलेगी, जिसका रेजोल्यूशन 1920 x 1080 पिक्सल है। इसमें 10th जनरेशन Intel Core i5-10210U प्रोसेसर का इस्तेमाल है जो Intel UHD Graphics 620 के साथ है। लैपटॉप में 8GB रैम और 512GB स्टोरेज दिया गया है। पावर बैकअप के लिए लैपटॉप में 42Wh 3-cell lithium-polymer बैटरी मौजूद है।
Source: Mobile News